Bhopal Loot News: चन्द घण्टे में दो लूट का खुलासा

Share

Bhopal Loot News: लूट का माल और वारदात में इस्तेमाल वाहन जब्त, महिलाओं से मोबाईल और लूटा लिया था पर्स

Bhopal Loot News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। चंद घंटे में दो लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया। यह दोनों घटनाएं भोपाल (Bhopal Loot news) शहर में हुई थी। लुटेरे ने कबूला है कि वह अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए वारदात करता था। आरोपी से करीब 40 हजार रूपए का माल जब्त कर लिया गया है।

यह हुई थी दो वारदातें जिनको पुलिस ने सुलझाया

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बागसेवनिया (Bagsewaniya) में 14 मई को एक ही दिन में दो लूट की वारदात हुई थी। जिसको सुलझाने टीआई संजीव कुमार चौकसे (TI Sanjeev Kumar Chauksey) की अगुवाई में टीम बनाई गई थी। लूट की वारदात साकेत नगर निवासी वर्षा आठोले (Varsha Athole) पिता रूपपाल आठोले उम्र 27 साल और कृतिका बरगाह (Kratika Bargah) पिता आशुतोष बरगाह उम्र 23 साल के साथ हुई थी। वर्षा आठोले ऑनलाईन क्लास ले रही थी। वे घटना के वक्त स्वास्तिक मेडिकल (Swastik Medical) बिल्डिंग में कोचिंग पढ़ाने भी जा रही थी। तभी मोपेड पर सवार लुटेरा और मोबाइल छीनकर भाग गया। कृतिका बरगाह CFA की पढाई कर रही है। वह शाम सात बजे सहेली ईशा ठाकुर (Isha Thakur) के साथ स्कूटी से बरखेडा रोड पर हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) के पास पानी पूरी खाने जा रही थी। वह पीछे बैठी थी और कंधे पर पर्स साईड क्रॉस में लटकाए थी।

ऐसे पकड़ में आया शातिर स्कूटी सवार लुटेरा

पर्स मे एसबीआई बैंक (SBI Bank) का ATM, आधार कार्ड और साढ़े 26 हजार रुपये नगद थे। पीछे से एक स्कूटी सवार लडका आया और पर्स छीन (Bhopal Loot News) कर भाग गया था। सीसीटीवी कैमरो मे फुटेज चैक कर आरोपियो की तलाश की गई। पुलिस ने सबसे पहले विवेक चन्द्र कुचबोरिया (Vivek Chandra Kuchboriya) को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि 15 मई को पैदल लडकी का मोबाईल फोन उसने छीना। उसके बाद आगे जाकर पर्स छीन लिया था। इस कबूलनामा के बाद विवेक चन्द्र कुचबोरिया पिता अयोध्या प्रसाद कुचबोरिया उम्र 20 वर्ष साल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अयोध्या नगर स्थित एफ—सेक्टर में रहता है। आरोपी के कब्जे से रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स, 20000 रुपये नगद और स्कूटी MP04—SZ-5902 को जब्त किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी पर हमला 
Don`t copy text!