Honest Bhopal Police : ट्रैफिक के सिपाही को लावारिस मिला पर्स, मालिक को तलाशने के बाद सौंपा

Share

सोशल मीडिया में इस सिपाही को खूब मिल रही तारीफें, लोगों की अपील सीखें अफसर

Honest Bhopal Police
पुलिस चौकी में गिरीश पाठक के लावारिस मिले पर्स को सौंपते हुए भोपाल यातायात में तैनात आरक्षक हेमंत सिंह चौहान

भोपाल। पुलिस नाम सुनते ही लोगों के जेहन में खौफ आता है। व्यक्ति परेशान हो जाता है। वह पुलिस यातायात की हो तो जेब की चिंता सताने लगती है। हो भी क्यों न। इन दिनों महंगे चालान कटने की खबर हर कोई पढ़ रहा है। लेकिन, एक फोन यातायात पुलिस (Honest Bhopal Police) का भोपाल के एक व्यक्ति के पास पहुंचा तो उसे बड़ा सुकून मिला।

कहानी दरअसल, यूं है कि कमला नगर निवासी गिरीश पाठक किसी काम से पुराने शहर गए थे। वे चौकी इमामबाड़ा के पास पहुंचे। इस दौरान उनका पर्स गिर गया। यह पर्स वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही हेमंत सिंह चौहान (Bhopal Traffic Police) को मिल गया। पर्स में लगभग दो हजार रुपए और दस्तावेज रखे थे। इनमें से एक वोटर आईडी भी था। पर्स में ही हेमंत सिंह चौहान का भी नंबर था। सिपाही ने उन्हें फोन किया और चौकी पर बुलाया। पूरी तस्दीक के बाद पर्स गिरीश पाठक को लौटाया गया। इस ईमानदारी की कहानी (Honest Bhopal Police) पुलिस के अफसरों को भी मालूम हुई। लेकिन, कुछ ने रूचि ने ली कुछ ने चुप्पी साध ली। जहां यह घटना हुई उसी जगह के नजदीक अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए विवाद में सिपाहियों को अफसरों को कार्रवाई का दंश झेलना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री का हसीन व्यूह चक्र, जिसमें फंसे बड़े पार्टी के नेता और उनके चहेते अफसर
हालांकि इस पूरी कार्रवाई की तस्वीरें हेमंत सिंह चौहान ने खींच ली। यह तस्वीरें उसने सोशल मीडिया पर वायरल की। जिसके बाद उसको लोगों की तारीफें मिलने लगी। कुछ इसे मिसाल बताकर उन अफसरों को भी कोस रहे थे जो यातायात का टारगेट पूरा करने के लिए किसी को भी नहीं बख्श्ते। यह खबर

यह भी पढ़ें:   Bhopal Traffic Police : मेट्रो ने बिगाड़ी शहर की खुबसूरती
Don`t copy text!