Bhopal Theft Case: दवा बाजार की दुकान का ताला तोड़ा

Share

Bhopal Theft Case: शहर में दो स्थानों में चोरी की वारदात, सामान समेत मोटी रकम चोरी

 

Bhopal Robbery Attempt
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Theft Case) दवा बाजार की एक दुकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। चोर नकदी 50 हजार रुपए ले गए हैं। इधर, एक अन्य चोरी का मामला भी पुलिस ने दर्ज किया है। चोरी की दोनों घटनाओं (Bhopal Robbery Case) ने रात में लग रहे कर्फ्यू की पोल भी खोल दी है।

यह भी पढ़ें: शोरूम संचालक के मकान में लाखों का माल चोरी

सिक्योरिटी गार्ड ने दी सूचना

हनुमान गंज पुलिस ने बताया कि राहुल नगर कोलार रोड़ निवासी प्रेम रजक पिता भागीरथ उम्र 35 साल ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया हैं। प्रेम ने बताया कि उसकी सांची फार्म ललवानी टॉवर हमीदिया रोड़ पर मेडिकल की दुकान हैं। बुधवार रात शाम 7:30 बजे वह शॉप बंद करके घर चला गया था। रात 10:30 बजे मार्केट के गार्ड सत्तार खान ने दुकान में चोरी होने की सूचना दी थी। प्रेम ने उसके पार्टनर अशोक कुमार निगम के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। दुकान का बाएं तरफ से शटर उठा हुआ था। दराज में रखे 50 हजार रूपए नकदी चोरी हो गई। हनुमान गंज पुलिस ने गुरूवार दोपहर 2:18 बजे धारा 457/380 रात मेें चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

मकान का ताला तोड़ा

टीटी नगर पुलिस ने बताया निवासी माता मंदिर साउथ टीटी नगर निवासी गौरव पंडित पिता प्रभाकर उम्र 35 साल ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया हैं। गौरव ने बताया कि उसकी आप्टिकल की दुकान कोलार में स्थित हैं। मंगलवार 30 जून को मकान का ताला लगाकर दुकान चला गया था। वहां से 7 जुलाई को घर लौटा था। मकान का ताला टूटा हुआ था। सामान बिखरा पड़ा था। चैक करने पर पता चला की घर के सारे बर्तन, 5 हजार रूपए नगदी समेत अन्य माल चोरी हुआ हैं। गौरव ने टीटी नगर थाने में गुरूवार को मुकदमा दर्ज कराया हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: रविवार को भाजपा मुख्यालय भवन का होगा शिलान्यास

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!