Bhopal Theft Case: सोने—चांदी के जेवर समेत मूर्तियां चोरी
भोपाल। चोरों ने सांई बाबा मंदिर पर धावा (Bhopal Theft Case) बोला। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है। एक दिन पहले भी राजधानी के पांच सूने स्थानों से लाखों रूपयों का माल चोरी हुआ था। इसमें चूना भट्टी इलाके में पूर्व विधायक के शोरुम को निशाना बनाया गया (Bhopal Stolen Case) था। फिलहाल पुलिस को किसी भी मामले में कोई कामयाबी नहीं मिली है। पुलिस का दावा है कि वह सारे मामलों का जल्द खुलासा करेगी।
रात में हुई थी आरती
गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बताया कि मृत्युंजय पाठक पिता अवधेश पाठक उम्र 43 साल ने निवासी हेमा स्कूल के सामने अन्ना नगर ने मुकदमा दर्ज कराया है। उसने बताया कि घर के सामने सांई बाबा मंदिर पर वह पुजारी है। उसके साथ मंदिर की देखरेख भी वही करते हैं। मंदिर में साई बाबा के अलावा दूसरे भी भगवान की प्रतिमाएं हैं। रोज की तरह शाम की आरती के बाद मंदिर बंद कर वह घर चले गए थे।
सुबह चला पता
मृत्युंजय ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे आरती के बाद मंदिर का दरवाजे में ताला लगाकर मंदिर के प्रांगण में बने घर में सो गया था। शनिवार सुबह 05:00 बजे उठकर देखा तो मंदिर के गेट का ताला खुला था। अंदर जाकर देखा तो शिव भगवान की पीतल का त्रिशूल, तांबे का नाग, कुलजा भवानी माता का पीतल मुकूट, दानपेटी में रखे 450 रूपए नहीं थे। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस आस—पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।
गिरफ्तार हुआ आरोपी
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी सुनील गौतम पिता राकेश कुमार गौतम उम्र 37 साला को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील झुग्गी बस्ती गोविंदपुरा में रहता है। मुलत:बैकुण्ठपुरा जिला रीवा का रहने वाला है। आरोपी ने जहांगीराबाद के अलावा गोविंदपुरा के एक मकान में भी चोरी करना कबूला है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।