Bhopal Theft Case: चोरी गई संपत्ति की कीमत बताने में पुलिस को आया पसीना

Share

Bhopal Theft Case:राजधानी में तीन सूने स्थानों के ताले टूटे, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। चोरी गई संपत्ति की कीमत बताने में पुलिस को पसीना आ रहा है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Theft Case) के अशोका गार्डन इलाके की है। बदमाश सोने—चांदी के जेवरात (Bhopal Stolen Case) ले गए हैं। जिसकी कीमत बताने में पुलिस टालमटोल कर रही है। इधर, दो और सूने स्थानों के चोरों ने ताले तोड़े (Bhopal Robbery Case)। पुलिस का दावा है कि वह सीसीटीवी फुटैज खगांल रही है। जिसकी मदद से आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

दोस्त के घर गया था

अशोका गार्डन थाना पुलिस ने बताया सौरभ चौहान (Sourabh Chouhan) पिता बाल सिंह उम्र 22 साल ने गुरूवार दोपहर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। सौरभ चौहान बी—सेक्टर सुभाष कॉलोनी (Subhash Colony Theft News) में रहता है। वह बीबीए की पढ़ाई कर रहा हैं। सौरभ चौहान के परिजन दानिश नगर में उसकी मौसी के घर मेहमानी में गए थे। बुधवार रात साढ़े नौ बजे सौरभ भी दोस्त शमशाद आलम के घर ग्रीन पार्क चला गया। जहां वह रात रूक गया था। गुरूवार सुबह 10 बजे लौटा तो देखा दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी में रखी दो सोने की अंगूठी, चैन, एक हार, चांदी की पायल और 30 हजार रूपए नगदी चोरी कर (Ashoka Gardan Area Theft Case) ले गए। पुलिस ने धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि अभी चोरी गई संपत्ति की कीमत परिवार ने नहीं बताई है।

यह भी पढ़ें:   MP Corrupt Officer: कमर्शियल टैक्स ऑफिसर भ्रष्टाचार मामले में फंसे

दुकान का टूटा ताला

टीटी नगर थाना पुलिस ने बताया साहिल बैग पिता अब्दुल नवाब उम्र 25 साल ने गुरूवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। संजय कॉम्पलेक्स के पीछे माता मंदिर निवासी साहिल बैग की फैशन डॉटकाम के नाम से दुकान हैं। बुधवार रात दस बजे साहिल दुकान बंद करके घर चला गया था। गुरूवार सुबह दुकान देखा तो शटर का ताला टूटा था। अंदर सारा सामान बिखरा था। चोर दुकान से बैल्ट, घड़ी, चश्मा, परफ्यूम और नगदी 12 हजार रूपए का सामान ले गए। पुलिस ने धारा 457/380 रात में चोरी का मुकदम दर्ज किया है। इधर, किरण यादव पिता मुनेश यादव उम्र 24 साल ने मोबाइल चोरी की शिकायत जहांगीराबाद थाने में दर्ज कराई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!