Bhopal Theft Case: मां पूना तो बेटा न्यूयार्क में, घर को चोरों ने बनाया निशाना

Share

Bhopal Theft Case: सोने—चांदी जेवरात नगदी समेत हजारों का माल चोरी, पड़ोसी ने दर्ज कराई एफआईआर

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शहर में तीन महीने चले लॉक डॉउन (Lock Down News) के बावजूद कोरोना महामारी (Covid_19 Crime News) पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा। इसी कारण शहर में रविवार को कर्फ्यू लगाया (Bhopal Covid_19 Theft Case) जा रहा है। चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहता है। इस कड़ी सुरक्षा के बावजूद चोर सूने घरों को निशाना बना रहे हैं। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। जिस परिवार का यह मकान है उसकी मालकिन पूना में तो उसका बेटा न्यूयार्क में रहता है। पड़ोसियों ने घटना (Bhopal Theft Case) की जानकारी थाने में दर्ज कराई है।

लॉक डॉउन में फंसी मां

कोलार थाना पुलिस ने बताया कि अभिजीत डंडेल (Abhijit Dandel) पिता अखिल डंडेल उम्र 45 साल निवासी बीमा कुंज का रहने वाला है। अभिजीत निजी अस्पताल में मैनेजर है। उसके दोस्त अखिल बाली (Ashil Bali) जो न्यूयार्क अमेरिका में रहते हैं। उसकी मां राज बाली (Raj Bali) डीके डायमंड कॉलोनी कोलार (DK Daymand Colony Theft Case) में रहती है। मां 14 फरवरी को उसकी बेटी के पास पूना महाराष्ट्र गई थी। लॉक डॉउन लगने के कारण उसको वहीं ठहरना पड़ा।

लाखों की चोरी हजारों का माल बताया

अभिजीत ने बताया कि सुबह राज बाली के पास पड़ोस में रहने वाले सक्सेना का फोन गया था। सक्सेना ने उन्हें बताया कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं। वह उनके घर जाकर देख ले। जब अभिजीत घर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा था। सामान बिखरा था। अलमारी का सारा सामान फैला था। अभिजीत ने उन्हें चोरी की जानकारी दी और पता चला की सोने की चार चूड़ी, चार जोड़ झुमकी, दो सोने की अंगूठी और नगदी 10 हजार रूपए नहीं है। बाकी सामान वह आने के बाद बताएंगी। पुलिस ने नगदी समेत करीब 40 हजार का माल चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:   Manawar Mob Lynching Case : 6 किसानों पर कहर बनकर टूटी भीड़, 2 की मौत
Don`t copy text!