Bhopal Theft Case: नौकर के ऐसे बने हालात कि उसको चुराने पड़े 400 सौ रुपए

Share

मालिक की शिकायत पर नौकर हुआ गिरफ्तार, दो अन्य जगहों पर भी चोरी की घटनाएं

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। वैश्विक महामारी चल (Covid 19) रही है। देश की आर्थिक ढ़ांचा नीचे आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर आरबीआई गर्वनर भी इस चिंता को लेकर लोगों से अपील कर चुके है। सामान्य व्यक्ति के प्रति संवेदना और उसकी जरुरतें पूरी करने की अपील वे समाज से कर रहे हैं। लेकिन, कानून में इसके विपरीत होता है। घटना (Bhopal Crime News) बहुत ज्यादा सामान्य नहीं हैं। मामला दुकान की चोरी का है। रकम सुनकर हम भी चकरा गए थे। यह घटना मध्य प्रदेश (Bhopal Theft Case) की राजधानी भोपाल की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने सेठ के गल्ले से नकदी 400 रुपए चोरी किए थे।

कोयले की दुकान में लगी ऐसी कालिख

हनुमानगंज थाना पुलिस ने बताया हिमांशु छावड़ा (Himanshu Chawda) पिता गुरमीत छावड़ा उम्र 26 वर्षीय निवासी गोविंद गार्डन गोविंदपुरा में रहता है। हिमांशु की नब बहार सब्जी मण्ड़ी में कोयले की दुकान है। लॉक डाउन के कारण कई दिनो से वह बंद थी। दुकान खुले हुए कुछ दिन ही हुए हैं। उसकी दुकान पर नौकर अरूण तायड़े (Arun Tayde) काम करता है। बुधवार रात करीब 8 बजे हिमांशु दुकान बंद करके घर चला गया था।

मालिक ने भागते देखा

पुलिस का दावा है कि उसको हिमांशु ने बताया कि रोज की तरह गुरूवार सुबह 10 बजे दुकान खोलने गया था। नौकर अरुण दुकान से भागता हुआ दिखाई दिया था। शक होने पर उसने दुकान के भीतर जाकर देखा तो लकड़ी की दराज खुली पड़ी थी। उस दराज में रखे 400 रूपए गायब थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे थे। इसकी सूचना उसने थाना हनुमानगंज पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुरूवार दोपहर सवा दो बजे आरोपी अरूण तायड़े के खिलाफ धारा 457/380 रात में चोरी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी अरूण तायडे को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:    Bhopal News: गैस राहत अस्पताल परिसर में घंटों पड़ी रही लाश 

मां से मिलने पहुंचा बेटा

इधर, जहांगीराबाद पुलिस ने बताया कि उसके इलाके में भी चोरी की घटना हुई है। घटना गुरूवार दोपहर ढ़ाई बजे की है। जिसकी रिपोर्ट गर्ल्स स्कूल के पीछे रहने वाले मकसूद खान पिता रशीद खान उम्र 50 साल ने दर्ज कराई है। घटना के वक्त  वह उसकी मां से मिलने ईदगाह हिल्स गए थे। शाम करीब 5 बजे लौटने पर चोरी का उन्हें पता चला। अलमारी में रखे सोने की चैन और अंगूठी गायब थी। पुलिस ने चोरी गई सामान की कीमत 20 हजार रूपए बताई है। वहीं प्रदीप लोवंशी पिता स्वर्गीय अमर सिंह उम्र 38 साल की पान गुमठी तोड़कर चोर करीब 14 हजार रुपए का माल ले गए।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!