Bhopal Theft Case: सोने—चांदी के जेवरात, नगदी समेत लाखों रुपए का माल बटोर ले गए चोर
भोपाल। आठ घंटे के भीतर में चोरी की तीन एफआईआर पुलिस ने दर्ज (Bhopal Theft Case) की है। यह घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। चोरी की इन वारदातों में बदमाश सोने—चांदी के जेवरात समेत डेढ़ लाख रुपए का माल बटोर (Madhya Pradesh Theft Case) ले गए हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
रूद्राश अस्पताल मैनेजर के घर चोरी
छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया कि आशीष वर्मा पिता राम प्रसाद उम्र 39 वर्ष निवासी मधुबन कॉलोनी मालीखेडी के घर चोरी की घटना हुई है। आशीष ने बताया कि वह रूद्राश अस्पताल पटेल नगर में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। रोज की तरह शुक्रवार सुबह 10 बजे घर का ताला लगाकर ड्यूटी गया हुआ था। दोपहर में लगभग 2 बजे खाना खाने वापस आया तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। चैक करने पर सोने—चांदी, नगदी समेत 75000 हजार रुपए का माल गायब था। छोला मंदिर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैे।
रिकांस कंपनी के प्रायवेट कर्मचारी के मकान में चोरी
छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया कि सुरेश सरयाम पिता संतू उम्र 33 साल निवासी शिव नगर फेस—3 में चोरी की वारदात हुई है। सुरेश ने बताया कि वह रिकांस कम्पनी में प्रायवेट नौकरी करता हैं। गुरूवार सुबह 6 बजे कम्पनी के काम से गैरतगंज जिला रायसेन गया हुआ था। दूसरे दिन करीब सुबह 10 बजे लौटने पर देखा की घर में लगा ताला टूटा था। घर में रखा सामान बिखरा था। चैक करने पर पता चला की सोने चांदी जेवर नगदी समेत करीब 65000 हजार सामान चोरी हुआ हैं। रिपोर्ट के बाद छोला मंदिर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
चोरी की तीसरी वारदात
छोला मंदिर पुलिस ने बताया कि विजय बाई पति हिम्मत सिंह कुश्वाह उम्र 37 साल निवासी प्रीत नगर इलाके में चारी का मामला दर्ज हुआ हैं। विजय बाई ने बताया कि वह लॉक डाउन के कारण उसके पिता के घर रह रहे थे। वहां से 3 जूलाई को लौटने पर देखा की घर में लगा ताला टूटा हुआ था। सारा सामान बिखरा पढ़ा था। चैक करने पर पता चला की कोई अज्ञात चोर सोने—चांदी समेत करीब 7 हजार रूपए नगदी चारी हुई हैं। छोला मंदिर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।