Bhopal Theft Case: बैंक कैशियर के मकान में दिनदहाड़े चोरों का धावा

Share

जेवर, नकदी समेत साढ़े तीन लाख रुपए का माल चोरी, बीयू क्लर्क के मकान से भी 2.5 लाख रुपए का माल चोरी कर ले गए बदमाश

Bhopal Theft Case
वारदात के बाद बिखरा पड़ा सामान, दूसरे चित्र में वह संदेही जो मकान में घुसा था

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बीते चौबीस घंटों के दौरान चोर करीब 6 लाख रुपए का माल (Bhopal Theft Case) ले गए। यह घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Theft Case) के कोहेफिजा और जहांगीराबाद इलाके की है। चोरों ने बैंक कैशियर और बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (Barkatulla University) की बाबू के घर को निशाना बनाया था। पुलिस को कोहेफिजा में हुई घटना के फुटेज भी मिले हैं। हालांकि वह अब तक जांच शुरु नहीं कर सकी है। शहर में चौबीस घंटे के भीतर चोरी का यह तीसरा बड़ा मामला है।

यह भी पढ़ें: खंडहर में मिली लाश, पुलिस छुपा रही हत्या का राज

कोहेफिजा पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि संजय नाथनी (Sanjay Nathani) ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया हैं। संजय ने बताया कि वह ओेम शिव नगर में रहते है। संजय सिहोर जिले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कैशियर है। घर में चार सदस्य है जो काम करते हैं। आखिर में उनकी पत्नी सुबह 11 बजे ऑफिस निकलती है। उन्होंने शाम को आकर देखा की मकान का ताला टूटा है। अंदर कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा हुआ है। सोने—चांदी जेवर समेत करीब 3.50 लाख का माल चोरी हुआ है। जिसके बाद उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। उसमें एक चोर नीली कलर की बाईक से आया था।

वह घर में ठीक 11.20 पर दाखिल हुआ और 10 मिनट बाद ही वारदात को अंजाम घर से निकलकर फरार हो गया था। संजय ने कोहेफिजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा उन्हें घर में काम करने वाली कर्मचारी पर शक है। उन्होंने बताया कि एक पखवाड़े पहले घर का लॉक ठीक कराया था। उन्होंने उस व्यक्ति पर भी संदेह जताया है। संजय ने कहा कि यह सारी जानकारियां पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच करने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें:   PFI News: आठ जिलों से पीएफआई के 21 पदाधिकारी गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें: रिश्तेदार ने मिलाई 5 साल की बच्ची से, हवस

इधर, जहांगीराबाद थाना पुलिस ने बताया कि मुफीदुन निशां ने मकान मेें चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। मुफीदुन ने बताया कि वह न्यू कॉलोनी गैस राहत अस्पताल के सामने रहती है। मुफीदुन बरकतउल्लाह युनिवर्सिटी में एलडीसी हैं। घटना वाले दिन वह रोजाना की तरह काम करके घर लौटी तो देखा की पीछे किचन का गेट खुला पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी बिखरी हुई है। उसमें रखा 2 तोला सोने का हार और झुमकी, दो जोड़ी चांदी की पायल और सोने—चांदी के सामान समेत नगदी करीब 2 लाख रूपए का माल चोरी हुआ है। जिसके बाद उन्होंने जहांगीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!