Bhopal Suspicious Death: इस बीमारी के कारण नहीं हो रही थी शादी

Share

Bhopal Suspicious Death: महिला समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

 

Bhopal Suspicious Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। महिला समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death) हो गई। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है। महिला को एक गंभीर बीमारी थी। इस बीमारी को परिवार ने छुपाने की काफी कोशिश भी की थी। लेकिन, इसकी वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इधर, दो अन्य व्यक्तियों की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Death Case) हुई है। पुलिस ने तीनों के शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।

माता—पिता की हो चुकी मौत

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम 5 बजे सिविल अस्पताल बैरागढ़ से राखी पचोरे (Rakhi Pachore Death Case) पिता रंजीत उम्र 35 साल के मौत की सूचना मिली थी। परिजनों ने बताया कि राखी सिहोर रेलवे स्टेशन के पास माता मंदिर के नजदीक रहती थी। उसके माता—पिता की मौत के बाद वह उसकी भाभी के साथ रहती थी। राखी को काफी समय से मिर्गी की बीमारी थी। इसी कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। रक्षाबंधन के लिए उसकी भाभी उसे बाजपेई नगर लेकर गई थी। बुधवार को खाना खाने के बाद अचानक वह बेहोश होकर गिर गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच की दिशा तय की जाएगी।

शहर छोड़ गांव में इलाज कराने पहुंचे

रातीबड़ थाना पुलिस ने बताया कि सुरेश भिलाला (Suresh Bhilala) पिता मिठ्ठू लाल उम्र 37 साल ग्राम आमला में रहता था। उसकी तबीयत खराब होने पर परिजन उसे बिलकिसगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसे डॉक्टरों ने उसे बुधवार—गुरूवार की रात करीब 1:57 पर मृत घोषित कर दिया था। इधर, बंसल अस्पताल में राहुल व्यास पिता प्रकाश उम्र 40 साल निवासी कटारा हिल्स में रहता था। सोमवार को तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार रात 8 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पीएम के लिए पुलिस ने शव एम्स अस्पताल भेजा दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: मियां—बीवी राजी पर देवर—ससुर बने "काजी"

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!