संदिग्ध परिस्थितियों में हुई चार लोगों की मौत के मामले थाने पहुंचे
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बीते चौबीस घंटों के दौरान चार व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death Case) हो गई। यह घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। यह घटनाएं अलग—अलग थाना क्षेत्रों की हैं। जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। इनमें तालाब में दो दिन पहले डूबे युवक (Bhopal Lake Drowning Case) का शव मिला है। वहीं एक कुंए के भीतर से भी पुलिस को लाश मिली है। जबकि सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि दो दिन पहले मोतिया तालाब (Bhopal Motiya Talab) में एक युवक के डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस दिन सूचना मिली थी उस दिन फिर उसके अगले दिन भी लाश को तलाशा गया। लेकिन, कोई कामयाबी नहीं मिली। इसी बीच शुक्रवार सुबह लाश तालाब से बाहर निकल आई। शव की पहचान सुखी सेवनिया निवासी कमल सिंह (Kamal Singh) पिता लाखन उम्र 20 साल के रुप में हुई है। वह दो दिन पहले यहां मोतिया तालाब में दोस्त राम सिंह (Ram Singh) के साथ नहाने आया था। कमल सिंह अपने घर में नहीं रहता था। वह यहां एक अस्पताल के नजदीक रहता था। पुलिस ने शव निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है। इसी तरह नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित अरमान खान (Arman Khan) के खेत में स्थित कुंए में लाश मिली है। शव पुरुष का बताया जा रहा है जो काफी पुराना है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
इधर, परवलिया सड़क थाना क्षेत्र स्थित झिरनिया के पास कुछ दिन पहले हुए सड़क हादसे (Bhopal Road Accident) में जख्मी जहांगीराबाद निवासी अविनाश बाथम पिता नारायण उम्र 38 साल की मौत हो गई। घटना वाले दिन वह साले के साथ नरसिंहगढ़ से लौट रहा था। साले का हाथ में चोट थी इसलिए वह बाइक चलाकर आ रहा था। ट्रक की टक्कर से घटना वाले दिन साले की मौत (Bhopal Accident Death Case) हो गई थी। तभी से अविनाश बाथम (Avinash Batham) का भी इलाज चल रहा था। वहीं रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित सुरभि नगर निवासी कमलेश कुमार (Kamlesh Kumar) पिता किशोरी लाल उम्र 39 साल की मौत हो गई। कमलेश प्रायवेट जॉब करता था वहीं उसके पिता किशोरी लाल पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं। परिवार ने बताया कि कमलेश बाथरुम में बेसुध मिला था। पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।