पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बीती रात राजधानी में तीन वयक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Death Case) हो गई। बजरिया थाना इलाके में गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चूनाभट्टी और सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी (Bhopal Suicide Case) लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के मामलें में पुलिस को कोई भी सुराइड नोट नहीं मिला हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
बजरिया पुलिस ने www.thecrimeinfo.com द क्राइम इन्फो डॉट कॉम को बताया कि मृतक बालमुकुंद दुबे (Bal Mukund Dubey) पिता ताप्ती प्रसाद दुबे उम्र 58 साल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि चांदबढ़ का रहने वाला था। वह कुछ समय से लखवे की बिमारी से ग्रस्त था। इसी कारण वह चलने फिर नहीं सकता था। घटना वाले दिन वह कुर्सी पर बैठे—बैठे आचनक गिर गया था। परिजन उसे भोपाल मेमोरियल अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया हैं।
इधर चूनाभट्टी थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि नीरज (Neeraj) पिता प्रीतम उम्र 18 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। परिजनों ने बताया की राममंदिर के पास चूना भट्टी में रहता था। साथ ही वह मजदूरी का काम करता है। घटना वाले दिन परिजनों ने देखा कि वह फंदे से लटका हुआ है। 108 की मदद से परिजन उसे जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मौके की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अब तब की जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं।
उधर सूखीसेवनिया थाना पुलिस ने बताया कि मृतक आकाश साहू (Aakash Sahu) पिता सुखलाल साहू उम्र 22 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के छोटे भाई नरेश साहू ने बताया कि वह दोनों पीछले 15 साल से भोपाल में रह रहे हैं। उसके माता—पिता का देहांत हो चुका हैं। वह चाय की दुकान चलाता था। मृतक भाई के साथ किराए से सेंट्रल पार्क कॉलोनी कल्याणपुर में रहता था। घटना वाले दिन नरेश का रेलवे भर्ती का पेपर था उसी कारण वह विदिशा गया था। जब वहां से उसे फोन किया तो वह फोन नहीं उठा रहा था। नरेश ने परेशान होकर उसके पड़ोस में रहने वाले से उसे देखने के लिए बोला था। उसने देख कर बताया कि वह फांसी पर लटका है। पुलिस ने भाई के बताया के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।