स्कूल से घर जा रही थी छात्रा, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
भोपाल। नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ (Bhopal Molestation) और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना (Bhopal Eve Teasing) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रा घर जा रही थी। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा से मारपीट भी की थी। बचकर भागी छात्रा ने परिजनों को घटना (Crime Against Woman) बताई। जिसके बाद परिवार मामला लेकर थाने पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांधी नगर पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि पीड़ित छात्रा की उम्र 15 साल है। परिजनों ने बताया कि परिवार गांधी नगर इलाके का रहने वाला है। शिकायत पीड़ित छात्रा की बड़ी बहन ने की है। वह कक्षा 10वीं में पढ़ती है। वह रोज उसके दोस्तों के साथ स्कूल आया—जाया करती है। वहीं आरोपी संजय नाम का युवक है जो सेंट्रिंग लगाने का काम करता है। वह उसका पीछा करता हुआ स्कूल से घर आते समय पीछा करता था। मगर उसके साथ दोस्तों को देख उसकी हिम्मत नहीं हुई की वह उसे कुछ बोल पाए। इससे परेशान उसने बहन से शिकायत की थी। बहन ने इसके बाद आरोपी संजय को समझाया था। समझाने के कुछ दिनों बाद संजय उसके रास्ते में दिखाई नहीं दिया था। वह घटना वाले दिन स्कूल की छुट्टी होने के दौरान वह अकेली घर जा रही थी। अचानक संजय ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही सुनसान जगह देखी तो तो उसने पीड़िता का रास्ता रोक लिया। संजय ने उसका बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया था। विरोध किया तो संजय ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। आवाज सुनकर तीन—चार लोग उसे बचाने के लिए भागे। जिनको आता देख आरोपी संजय मौके से फरार हो गया। उन्हीं लोगों ने उसे घर तक छोड़ा था। उसने बड़ी बहन को यह जानकारी दी थी। गांधी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।