Bhopal Theft Case: थाने में घुसे पानी को निकालती रही पुलिस उधर चोरों ने बोला धावा

Share

Bhopal Theft Case:  एक ही इलाके दो गोदाम को चोरों ने बनाया निशाना, एटीएम को तोड़कर चोरी की कोशिश

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) में दो दिनों से मानसून काफी सक्रिय है। इस कारण भोपाल (Bhopal Theft Case) के कई इलाके जलमग्न है। इस परेशानी से भोपाल पुलिस भी अछूती नहीं रही। शहर के कई थाने जैसे छोला मंदिर, मिसरोद, कमला नगर समेत अन्य थाने जलमग्न (Bhopal Heavy Rainfall) थे। इस बीच कमला नगर में एक साथ दो गोदामों को चोरों ने अपना निशाना (Bhopal Stolen Case) बना लिया। एफआईआर लिखने में पुलिस को काफी पसीना आया। दरअसल उस वक्त थाना स्टाफ पानी बाहर फेंकने में लगा हुआ था। इधर, तलैया क्षेत्र में चोरों ने बीती रात बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (BOI ATM Broken Case) में तोड़फोड़ की है। सभी मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़ा

तलैया थाना पुलिस ने बताया कि रणविजय प्रताप सिंह (Ranvijay Pratap Singh) पिता टीएस ठाकुर उम्र 44 साल निवासी संतोष बिहार अयोध्या बायपास पर रहता है। रणविजय फायनेशियल सॉफ्टवेयर कंपनी में एग्जीक्यूटिव है। कंपनी की तरफ से बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम हाथीखाना (Haathikhana ATM Broke) तलैया इलाके में लगा हुआ है। बुधवार दोपहर 12 बजे मैनेजर मुकेश मालवीय ने बताया की एटीएम (Talliya ATM Case) में तोड़फोड़ हुई है। रणविजय ने जाकर देखा तो एटीएम क्षतिग्रस्त था। किसी ने उसे तोड़कर खोलने की कोशिश की थी। चोर उसकी रकम चोरी नहीं कर पाए है। पुलिस ने गुरूवार दोपहर दो बजे धारा 379/511 (चोरी के प्रयास) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रंगदारी दिखाकर महिला की जमीन पर कब्जा

सिगरेट—गुटखे हुए गायब

कमला नगर थाना पुलिस ने बताया जितेद्र वर्मा (Jitendra Verma) पिता गंगाराम उम्र 30 साल निवासी नेहरू नगर में रहता है। जितेंद्र के घर में ही पान—मसालों का गोदाम है। गुरूवार सुबह गोदाम का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखा सिगरेट, बीडी, तंबाकू के पैकेट समेत अन्य सामान गायब था। पुलिस ने धारा 454/380 (दिन में चोरी) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जितेद्र ने बंटी उर्फ अनिल यादव (Bunty@Anil Yadav) नाम के व्यक्ति शक जताया है। दूसरी तरफ आराधना नगर निवासी कैलाश अग्रवाल (Kailash Agrawal) पिता केसी अग्रवाल उम्र 20 साल ने गुरूवार सुबह 12 बजे घर के नीचे बने गोदाम से तेल के पीपे अन्य सामान चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने सामान की कीमत नहीं बताई है। कमला नगर पुलिस ने धारा 457 (रात में चोरी के प्रयास) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: रिश्तेदार ने अवैध संबंधों का वीडियो बनाकर महिला को किया ब्लैकमेल

घर के सामने से मशीन चोरी

बागसेवनिया थाना पुलिस ने बताया कि जितेंद्र राणा (Jitendra Rana) पिता रामदास उम्र 25 साल निवासी भेल संगम कॉलोनी में रहता है। वह अशोक नगपूरे (Ashok Nagpure) के यहां चौकीदारी करता है। वही मकान बनाने का ठेका भी लेता है। उसके घर के सामने मिक्सर लिफ्ट मशीन रखी थी। एक हफ्ता पहले उसने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने धारा 379 चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी सुनील (Sunil Ahirwar) पिता फूलसिंह अहिरवार उम्र 35 साल निवासी मंडीदीप रायसेन को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   MP Water Resources Scam: थाने से गायब घोटाले की केस डायरी मामले में नई एफआईआर दर्ज 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!