Bhopal Welfare News: डीएसपी साहब फोन आने पर घर राशन पहुंचाने चले जाते हैं, कर रहे है दो दोस्त मदद
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की लहर असर दिखा रही है। सबकुछ बंद है और ठहर सा गया है। सरकारी सिस्टम मौत के आधिकारिक आंकड़े बताने में वक्त लगा रहा है। निजी अस्पतालों में कोविड टेस्ट के नाम पर लूट मची है। इन सबके बीच भोपाल (Bhopal Welfare News) शहर की सड़कों में दौड़ती एम्बुलेंस और पुलिस पेट्रोलिंग की सायरन की आवाज में कुछ लोगों की करुण पुकार बाहर नहीं आ पा रही है। नतीजतन, शहर के तीन अच्छे दोस्तों ने एक मुहिम शुरु कर दी है। एक दोस्त ने तो बकायदा नंबर देकर कहा है कि जिसको भी राशन चाहिए वह मदद करने को तैयार है।
पुलिस का दूसरा भी चेहरा
अभी तक आपने लोगों के साथ पुलिसिया कहर के किस्से सुने होंगे। वायरल वीडियो चटखारे मारकर देखे भी होंगे। लेकिन, पुलिस विभाग के एक अफसर कई दिनों से गुपचुप तरीके से सामाजिक मुहिम छेड़े हुए हैं। इसकी शुरुआत दो दोस्तों की तरफ से दिए गए प्रस्ताव के बाद हुई। स्पेशल टास्क फोर्स में डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि दोस्त अतुल सिंह (Atul Singh) और आनंद मोहन एक मुहिम में लगे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिरों में श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे। सड़कों पर लोग नहीं निकल रहे हैं। इसलिए गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को भीख नहीं मिल रही है। इसलिए उनके सामने भोजन का बड़ा संकट है।
पब्लिसिटी की नहीं आवश्यकता
यह देखते हुए तीनों दोस्त अतुल सिंह, शैलेंद्र सिंह ठाकुर और आनंद मोहन (Anand Mohan) रोजाना पुराने शहर में करीब 50 परिवारों को भोजन और राशन मुहैया करा रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि यदि किसी को सूखे राशन की आवश्यकता भी है तो वह 9425135630 के नंबर पर संपर्क करके मदद मांग सकता है। हम घर तक सामाग्री पहुंचाने की कोशिश करेंगे। तीनों दोस्तों का कहना है कि वे मानवीय मुहिम में जुटे हैं। उन्हें पेशे के अनुसार पब्लिसिटी की आवश्यकता नहीं है। इसलिए गुपचुप तरीके से यह सामाजिक दायित्व का निर्वहन दोस्त मिलकर कर रहे हैं। अभी तक हमें इस सामाजिक काम में किसी तरह का कष्ट नहीं आया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।