Bhopal Theft: जहां 24 घंटे खड़ी रहती है पुलिस वहीं चोरों ने लगाई सेंध

Share

पार्षद के ऑफिस से सेंध लगाकर घुसे चोरों ने एक—एक करके चार दुकानों को बनाया निशाना, तीन साल के भीतर में आधा दर्जन वारदात, व्यापारियों में पुलिस सुरक्षा को लेकर नाराजगी

Bhopal Theft
यह है वह सुराख जिससे घुसकर चोरों ने एक—एक करके चार दुकानों को अपना निशाना बनाया

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन यह बिलकुल सच है। जहां पुलिस 24 घंटे गश्त के लिए खड़ी रहती है वहां से कुछ दूर चोरों ने सेंध (Bhopal Theft) लगा दी। यह सेंध पार्षद के ऑफिस से शुरु हुई थी और चार दुकानों (Bhopal Shop Stolen Case) पर जाकर रुकी थी। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के निशातपुरा इलाके का है। जहां चोरी की वारदात हुई वहां के व्यापारी पुलिस के सुरक्षा इंतजाम से नाखुश थे। दरअसल, जिन दुकानों पर वारदात हुई वहां तीन साल के भीतर में आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है। हालांकि किसी भी मामले में सुराग आज तक पुलिस को नहीं मिला है।

भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के नेता और वार्ड—75 से पार्षद बद्री प्रसाद तिवारी (Corporators Badri Prasad Tiwari) का करोद में ऑफिस है। इसी ऑफिस से सटकर तीन दुकानें हैं। तिवारी मंगलवार सुबह कार्यालय पहुंचे तो उनके यहां सेंध दिखाई दी। पार्षद ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) से बातचीत करते हुए बताया कि यह करीब डेढ़ फीट चौड़ी थी। इस सुराख से केवल बच्चा ही भीतर घुस सकता है। तिवारी ने बताया कि वारदात से पहले चोरों ने सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के केबल काट दिए थे। इसके बाद चोरों ने विमल इंटरनेट कैफे (Vimal Internet Cafe) दुकान में सेंध लगाई। यह दुकान कमल की है। फिर मुकेश खिलवानी (Mukesh Khilwani) की मोबाइल दुकान में सेंध लगाई। इसके बाद चोर नोटरी करने वकील ललित की दुकान पर जाकर रुके। चोर दुकानों से नकदी, पुराने मोबाइल समेत करीब 50 हजार रुपए का माल ले गए हैं। घटना को लेकर व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud Case: CM Help Line पर शिकायत के बाद दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

यह भी पढ़ें: चोरों की रईसी सीसीटीवी कैमरे में कैद, माल बटोरने के लिए लेकर आए थे लोडिंग वाहन

व्यापारियों का दावा था कि यह वारदात पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले तीन साल के भीतर में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात हो चुकी है। इन वजहों से दुकान में नकदी और सामान रखना व्यापारियों ने बंद कर दिया है। व्यापारियों ने बताया कि नजदीक ही पुलिस का वाहन गश्त के लिए चौबीस घंटे खड़ा रहता हैं। जहां वारदात हुई वह काफी घनी बस्ती का इलाका भी है। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को शक है कि वारदात के लिए चोरों ने किसी बच्चे का इस्तेमाल किया है। गिरोह का पता लगाने के लिए पुलिस ने मुखबिरों की मदद लेना शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें: चोरी गए मोबाइल से पहुंची सैल्फी की वजह से पुलिस की नींद उड़ी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!