जमानत की रकम जुटाने की थी लूट

Share

लूट की रकम 23 हजार रुपए किये गए बरामद

भोपाल। राजधानी पुलिस ने तीन दिन पहले हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। लुटेरा शातिर बदमाश है जो कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है। बदमाश ने अपने दूसरे मामले की जमानत के लिए लूट की वारदात करना कबूला है। लुटेरे से दूसरे मामले में भी पूछताछ चल रही है।

लूट की यह बजरिया इलाके में हुुुई थी। उसने घर में घुसकर एक कपड़ा कारोबारी से चाकू की नोंक पर 63 हजार सात सौ रुपए छीन लिए थे। एएसपी जोन-वन अखिल पटेल के मुताबिक मूलत: उत्तर प्रदेश निवासी मेहताब पुत्र मकसूद (30) यहां गरम गड्ढा स्थित हफीज के मकान में किराए से रहते हैं। वह कपड़े का कारोबार करता है। उसके यहां कमीशन पर करीब आधा दर्जन युवक काम करते हैं, जो शहर में फेरी लगाकर कपड़े बेचते हैं। बीती 23 फरवरी की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह अपने घर पर था। तभी इलाके का बदमाश रिहान उर्फ सलमान उनके घर में घुस गया। बदमाश ने छुरी निकालकर मेहताब को धमकाया और कहने लगा कि मुझे जमानत के लिए रुपयों की जरूरत है। आरोपी के डर से मेहताब ने अपने पास रखे 63 हजार सात सौ रुपये निकालकर उसे दे दिये। बदमाश उसे रिपोर्ट नहीं करने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रेहान के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी रिहान उर्फ सलमान को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रिकार्डशुदा बदमाश है। उसके खिलाफ लूट, हत्या के प्रयास, नकबजनी, आर्म्स एक्ट और मारपीट समेत एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया है। अन्य मामलों में जमानत व अन्य खर्चों के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इसलिए उसे वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से 23 हजार रूपए जब्त कर लिए हैं। शेष रकम के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: पति की आखिरी निशानी भी ले गया चोर
Don`t copy text!