Bhopal Road Mishap: ट्रैक्टर से हुई थी दुर्घटना, गुस्साई भीड़ ने लगा दी उसमें आग
भोपाल। भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत (Bhopal Road Mishap) हो गई। जिस व्यक्ति की मौत हुई वह बाइक पर था। उसको ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मार दी थी। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। इस दुर्घटना (Bhopal Road Accident) से गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा मचाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को काबू करती उससे पहले भीड़ ने ट्रैक्टर में आग लगाकर उसको फूंक दिया। भीड़ का गुस्सा देखकर ट्रैक्टर के ड्रायवर ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
घर जा रहा था
बैरसिया थाना पुलिस ने बताया दीवान सिंह मीणा पिता विजय राम मीणा 60 साल उम्र थी। परिजनों ने बताया दीवान (Diwan Singh Meena) मेनरा कला का रहने वाला था। गांव में ही वह खेती किसानी करता था। काम से दीवान बिछिया गांव गया था। वहां से मोटर साइकल से अकेला घर लौट रहा था। तभी रात साढ़े नौ बजे भूरी पठार जोड़ शमशाबाद रोड़ पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। दीवान सिंह मीणा बाइक समेत सड़क किनारे गिर गया। दुर्घटना के बाद भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को आता देख ट्रैक्टर का ड्रायवर वाहन को लावारिस छोड़कर भाग गया।
आग लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक कृष्णा ठाकुर (HC Krishna Thakur) ने बताया घटना के बाद लोगों ने उसे तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया था। जहां देर रात साढ़े दस बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इधर, हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर में आग (Bhopal Tractor Burnt Case) लगा दी थी। जिससे बह जलकर राख हो गया। पुलिस ने धारा 435 आगजनी का मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपियों के संबंध में कोई खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है। गुरूवार सुबह मृतक का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।