Bhopal Road Accident: बाइकें टकराई, एक की मौत

Share

सड़क दुर्घटना में दूसरी बाइक पर सवार भी गंभीर रुप से जख्मी

Bhopal Hoshangabad Road Accident Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत (Bhopal Road Accident) हो गई। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। हादसा दो बाइकों के बीच आमने—सामने की टक्कर (Bhopal Baik Se Baik Ki Takkar) में हुआ था। इस दुर्घटना में दूसरे बाइक सवार की भी हालत नाजुक है। इधर, एक अन्य हादसे में नर्सरी विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत Bhopal Road Mishap)  हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

मिसरोद थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि  घटना 29 मई की रात लगभग साढ़े नौ बजे की है। यह हादसा पुष्पांजलि होटल (Puahpanjali Hotal Ke Samne Hua Sadak Hadsa)  के पास हुआ था। हादसे में दीपक विश्वकर्मा पिता प्रेम नारायण उम्र 25 साल की मौत (Bhopal Mandideep Road Accident Case) हो गई। मामले की जांच एएसआई अरुण शर्मा (ASI Arun Sharma) कर रहे है। उन्होंने बताया कि दीपक विश्वकर्मा (Deepak Vishwkarma) मंडीदीप के प्रिया मोहल्ला का रहने वाला है। वह कोचिंग जाता था। वह घर से निकला था। लेकिन, वह भोपाल क्यों आया अभी यह साफ नहीं हो सका है। दूसरी बाइक में सवार व्यक्ति भी जख्मी है। उसको भोपाल फ्रैक्चर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दीपक विश्वकर्मा बूलेट (Deepak Vishwkarma Road Accident Case)  पर सवार था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। इधर, बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित नैरोपुरा निवासी निसार पिता मोहम्मद अंसार उम्र 49 साल की मौत हो गई। वह नर्सरी विभाग में काम करता था। पुलिस ने बताया कि घर में शेड था। इस शेड में भूसा भरा था। नजदीक ही कच्ची दीवार थी। इसी बीच शेड गिरने से निसार दब गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना 29 मई की दोपहर 12 बजे की है। पुलिस ने ताहिर खान की सूचना पर अभी मर्ग कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पुलिस रोजनामचे के बजट का यह अंतिम महीना
अपील

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!