Bhopal Rape Case: फोटो ने कर दिया किशोरी को बदनाम

Share

Bhopal Rape Case: वायरल करने की धमकी देकर आटो वाले ने लूटी कई बार अस्मत

Bhopal Minor Rape Case
सां​केतिक​ चित्र

भोपाल। (Bhopal Rape Case) स्कूल के आस—पास खड़े रहने वाले आटो चालक से पहचान एक नाबालिग को महंगी पड़ गई। आटो चालक की नीयत साफ नहीं थी। उसने नाबालिग की एक ऐसी तस्वीर खींच ली थी जिससे उसकी बदनामी हो सकती थी। इसी तस्वीर को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी आटो चालक ने कई बार ज्यादती (Bhopal Minor Rape Case) की थी। घटना की एफआईआर दर्ज करने के बाद से आरोपी फरार है।

नाबालिग का छूट गया था स्कूल

अशोका गार्डन थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता की उम्र 17 साल है। वह ऐशबाग इलाके में रहती है। उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं। पीड़िता कक्षा 9वीं तक ही पढ़ सकी है। इसकी वजह उसने पुलिस को आर्थिक परेशानी बताई है। नाबालिग से ज्यादती की एफआईआर 7 जुलाई की रात साढ़े आठ बजे दर्ज की गई। घटना 7 अप्रैल से जून, 2020 की है। इस दौरान आरोनी ने उससे कई बार ज्यादती की।

पांच साल से है पहचानती

पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी शिवा गायकवाड़ को पिछले पांच साल से पहचानती है। शिवा आटो चलाने का काम करता है। वह अक्सर उसके स्कूल के बाहर आया करता था। उसी दौरान उससे जान—पहचान हुई थी। पहचान के कारण फोन पर भी बातचीत हुआ करती थी। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दोस्ती की। नाबालिग को यकीन था कि वह धोखा नहीं देगा। इसी दौरान उसने एक ऐसी तस्वीर खींच ली जिसके वायरल होने पर उसके शर्मिंदा होने का खतरा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: साली के घर ठहरी पत्नी को पीटकर जख्मी किया 

होटल में पहली बार की ज्यादती

आरोपी ने पीड़िता को 7 अप्रैल मंगलवार को उसे मिलने के लिए 80 फीट रोड स्थित होटल शिव साई पर बुलाया था। वहां उसे शिवा ने उसकी भेजी हुई फोटो दिखाकर जबरदस्ती बलात्कार किया। शिवा उसे पिछले तीन महीनों से फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था।

थाने में ऐसे दर्ज हुआ मामला

पीड़िता ने आरोपी शिवा से तंग आकर अशोका गार्डन थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने इस मामले में (धारा 376’2एन/506/पोक्सो एक्ट) बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। आरोपी शिवा गायकवाड़ फिलहाल फरार है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!