BHOPAL CRIME : गुड़िया रेप व हत्या का आरोपी हिरासत में, सीएम बोले- दो दिन में पेश होगा चालान

Share

Bhopal Crimeपीडि़त परिवार को सरकार चौबीस घंटे के भीतर देगी पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता, आरोपी को आज अदालत में किया जाएगा पेश

भोपाल। कमला नगर इलाके में (Bhopal crime) नौ साल की गुडिय़ा (परिवर्तित नाम) से ज्यादती के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। उसको खंडवा के नजदीक से हिरासत में लिया गया है। इससे पहले नाराज परिजनों ने नेहरू नगर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया था। जिसे पुलिस ने समझाईश देकर शांत कराया।
मुख्यमंत्री ने यह किया ऐलान
इस मामले में (Bhopal crime) जानकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी दी गई है। वे सारे घटनाक्रम की रिपोर्ट डीजीपी वीके सिंह से ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ही डीजीपी वीके सिंह को रविवार शाम पीडि़त परिवार के पास पहुंचाया था। प्रदेश में सोमवार से शुरू हुए विधानसभा सत्र के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि गंभीर इस मामले में (Bhopal crime) सरकार संवेदनशील हैं। आरोपी के खिलाफ दो दिन के भीतर चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी। इसके अलावा एक महीने के भीतर ट्रायल संपन्न कराने का काम किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि गुडिय़ा के परिवार को चौबीस घंटे के भीतर पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : रिश्तेदार की नीयत डोली तो नजर बचाकर ऐसा बुरा किया काम

गृहमंत्री ने यह की घोषणा
गृहमंत्री बाला बच्चन ने अपने निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बच्चियों और महिला हिंसा को लेकर सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है। ऐसे अपराधों पर अंकुश लगे उसकी योजना बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime : दो नाबालिग लड़कियों से बंधक बनाकर बलात्कार

विधानसभा से लेकर मंत्री निवास में सरकार की तरफ से इस तरह से दी जा रही है सफाई

YouTube Video

थाना घेरा तनाव में पुलिस
पीडि़त परिवार के लोग सोमवार सुबह नेहरू नगर चौराहे पर (Bhopal crime) जमा हो गए। जिसके बाद वहां चक्काजाम लग गया। उसे पुलिस कर्मचारियों ने बमुश्किल शांत कराया। पुलिस इस मामले से सुलझी ही थी कि परिवार को खबर लग गई कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह पता चलने पर परिवार और उनके रिश्तेदार कमला नगर थाने पहुंच गए। वे चाहते थे कि पुलिस आरोपी (Bhopal crime) को उन्हें सौंप दे ताकि वह स्वयं न्याय कर ले।

सुरक्षा दायरा बढ़ाया
इधर, पुलिस को खबर मिली है कि आरोपी पर हमला (Bhopal crime) किया जा सकता है। इसलिए उसकी सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। उसे भोपाल के दूसरे थाने में रखने के आदेश अफसरों की तरफ से जारी किए गए हैं। पुलिस की एक टीम आरोपी के परिजनों को सुरक्षित स्थान पर ले गई है। हमले (Bhopal crime)  रोकने से लेकर तमाम दूसरे इंतजामों को लेकर पुलिस के अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

Bhopal crimeभाजपा के प्रदर्शन का किया गया इंतजार
भोपाल पुलिस ने आरोपी (Bhopal crime) विष्णु भमोरे को गिरफ्तार किया। लेकिन, उसका आधिकारिक रूप से खुलासा करने से बचती रही। यह खुलासा तब हुआ जब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदर्शन खत्म हुआ। देर रात जारी कथित प्रेस नोट में बताया गया कि आरोपी मूलत: खंडवा का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही भोपाल में रहने आया था। वह मिस्त्री का काम करता था। पत्नी उसकी एमपी नगर इलाके में रहती है। आरोपी की शादी 7 साल पहले हुई थी। लेकिन, शादी के दो महीने बाद उसको पत्नी ने छोड़ दिया था। आरोपी भोपाल से इंदौर फिर वहां से खंडवा पहुंचा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide: सैलून कर्मचारी ने लगाई फांसी

प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस की तरफ से मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने भाजपा के (Bhopal crime) प्रदर्शन को लेकर आरोप लगाया कि बच्चों के हाथों में राजनीतिक नारों की तख्तियां थमाकर उन्हें शामिल कर रहे हैं। सलूजा ने पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के निवास के नजदीक ऐसे ही हत्याकांड की याद दिलाते हुए उनके बयानों पर निशाना साधा। सलूजा ने कहा कि उस वक्त गृहमंत्री ने कहा था कि सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि अधिकांश घटनाओं में परिचितों का ही हाथ होता है। भाजपा के प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महापौर आलोक शर्मा, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता समेत कई अन्य भाजपा नेता शामिल थे।

Don`t copy text!