Bhopal Crime : गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal Crime : बच्चे को जन्म के बाद दम तोड़ा, हमीदिया अस्पताल में लाश मिली

Bhopal Crime
सांकेतिक फोटो

भोपाल। गर्भवती महिला समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों (Bhopal Suspicious Death Case) में मौत हो गई। यह घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। गर्भवती महिला की मौत से पहले उसको पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। बच्चे का जन्म मृत हालत में हुआ था। इधर, हमीदिया अस्पताल में एक व्यक्ति की लाश मिली है। शव की पहचान बाद में हुई है।

सुल्तानिया अस्पताल में हुई मौत

रातीबड़ थाना पुलिस ने बताया कि घटना 24 जून की सुबह 10:30 बजे की है। यहां मेंडोरी में रहने वाली कविता प्रजापति (Kavita Prajapati) पति दिलीप उम्र 29 साल को परिजन सुल्तानिया अस्पताल (Sultaniya Hospital) ले गए थे। कविता को आठ महीने का गर्भ था। गोलियां देकर महिला की डिलीवरी हुई। लेकिन, बच्चा मृत हालत में था। जब यह बात कविता (Kavita Prajapati Death Case) को पता चली तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद यह साफ हो सकेगा कि मौत किन परिस्थितियों में हुई।

मोबाइल से हुई पहचान

इधर, कोहेफिजा थाना पुलिस को 24 जून की सुबह 11 बजे हमीदिया अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की लाश मिली। शव के पास एक मोबाइल था। उस मोबाइल पर हुई बातचीत वाले नंबरों पर कॉल किया तो उसका नाम जीतू तायड़े (Jeetu Tayde) पिता रामेश्वर उम्र 50 साल के रुप में हुआ। वह इंदौर (Indore News) के उषा नगर का रहने वाला था। वह हलवाई का काम भोपाल में करता था। वह हमीदिया अस्पताल कैसे पहुंचा यह अभी पता लगाया जाना बाकी है।

यह भी पढ़ें:   MP Religion Act: नाबालिग ने सौतेले पिता पर लगाया धर्म परिवर्तन करने का आरोप

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!