Bhopal Cop Fitness Workshop: हेल्थ और वर्क कल्चर में दिखेगा बदलाव: देउस्कर

Share

Bhopal Cop Fitness Workshop: पुलिस लाइन में केवल परेड नहीं, अब कई बदलाव के साथ मैदान में फीट होकर दूसरे पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को मिलेगी प्रेरणा

Bhopal Cop Fitness Workshop
पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में तीन दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कमिश्नर मकरंद देउस्कर। फोटो पुलिस विभाग की तरफ से जारी।

भोपाल। आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला (Bhopal Cop Fitness Workshop) का शुक्रवार को समापन हो गया। यह कार्यक्रम पुलिस आयुक्त कार्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौतर पर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में संकेत दिए कि अब पुलिस लाइन सजा के तौर पर नहीं पहचानी जाएगी। बल्कि यहां होने वाले अभ्यासों से मैदानी कर्मचारियों की बौद्धिक क्षमता में विकास होगा। पुलिस लाइन की पहचान अब केवल परेड के रुप में नहीं होगी। बल्कि यहां आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को वर्किंग कल्चर और फिटनेस के बीच तालमेल बनाने के तरीके मालूम हो सकेंगे।

यह बोले पुलिस कमिश्नर

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊसकर ने कहा कि कार्यशाला से सभी के जीवन मे कुछ न कुछ सकारात्मकता जरुर आएगी। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सफलता होगी। इसके लिए हम सबका प्रयास होना चाहिए कि कैसे हमें अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाकर स्वास्थ्य को ठीक रखते हुए अपने कर्तव्यों एवं सेहत के प्रति जवाबदेह बन सकें। इसके लिए जरुरी है हमें अनुशासित बना जाये। जिसकी जड़ परेड है, लेकिन परेड की व्यवस्था बदली जाए। परेड के मायने व तरीके बदल गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि तीन दिवसीय सत्र के दौरान हमें बहुत सी नई चीजें सीखने को मिली। कार्यशाला में फिट रहने, तनावमुक्त रहने एवं डाइटिंग व दिनचर्या के सम्बंध में योग आदि महत्वपूर्ण चीजे बताई गई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दावत फूड्स लिमिटेड कंपनी कर्मचारी के घर में चोरी

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop Fitness Workshop
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!