Bhopal News: जुआ—सट्टा और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

Share

Bhopal News: डेढ़ दर्जन लोगों को पुलिस ने माइनर एक्ट में किया गिरफ्तार

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) माइनर एक्ट से जुड़ी है। इसमें जुआ—सट्टा, आर्मस एक्ट और अवैध शराब के खिलाफ मामले है। इन प्रकरणों में करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। जुए—सट्टे में पुलिस ने करीब 21 हजार रुपए बरामद किए हैं।

क्राइम ब्रांच ने चार बदमाशों को दबोचा

माइनर एक्ट की कार्रवाई ऐशबाग, टीलाजमालपुरा, बजरिया, बिलखिरिया, मिसरोद, गुनगा, बैरागढ़ थाने के अलावा क्राइम ब्रांच में की गई है। क्राइम ब्रांच ने शाहिद खान, नवाब उर्फ मंडी, रानू उर्फ नादिर और हबीब उर्फ मुन्ने को सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गुनगा थाना पुलिस ने सुनील अहिरवार और दीपक लोधी को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बाइक से शराब बेचने के लिए जा रहे थे। बजरिया पुलिस ने गुलाब सिंह और एमपी नगर पुलिस ने रहमान खां को छुरी के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि कोलार में मंगल सिंह राजौरिया तलवार के साथ पकड़ाया है। ऐशबाग थाना पुलिस ने मोहम्मद असीर और अरमान खान को सट्टा खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़िए: भोपाल के ‘विजय माल्या’ की कहानी, सिस्टम और सरकार उसके आगे नतमस्तक हैं, नहीं तो इतना सबकुछ होने पर भी वह नहीं बचता

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रतियोगी छात्र ने फांसी लगाई 
Don`t copy text!