अय्याशी के लिए जमानत में छूटते ही की लूट

Share

लुटेरे के पकड़ में आते ही सवा चार लाख की लूट ढाई लाख की हुई

कंट्रोल रूम में करतूतों को बेपर्दा करने के लिए पर्दे में लाए गये लुटेरे

भोपाल। टीटी नगर स्टेडियम के नजदीक पान मसाला व्यापारी से नगदी लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में से दो हत्या के मामले में जेल से जमानत पर आए थे। उन्होंने अय्याशी करने के लिए रैकी करने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं व्यापारी ने लूट की रकम दो लाख रुपए ज्यादा बताई थी।

एसपी साउथ राहुल लोढा के मुताबिक टीटी नगर स्टेडियम के पास बीती 2 जनवरी को बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पान मसाला व्यापारी 166 एम सी सेक्टर कोलार निवासी वीरभानू कुमार सिंह पुत्र हरिहर सिंह(36) की बाइक पर लात मार चार लाख 10 हजार रुपए की रकम लूट ली थी।  उनकी ओम कांपलेक्स बीमा कुंज के पास पूजा न्यू ट्रेडर्स नाम से पान मसाला की शॉप है। वारदात के वक्त व्यापारी पुराने शहर के थोक पान मसाला व्यापारियों को पेमेंट देने जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों की पहचान सिमरन अपार्टमेंट पंजाबी बाग अशोका गार्डन निवासी निक्की उर्फ रवि पुत्र प्यारेलाल(26), शिव नगर कालोनी छोला निवासी टिंकू उर्फ श्याम पुत्र स्व. रामगोपाल नामदेव(28), नगर निगम कालोनी छोला निवासी नरेंद्र धाकड़ उर्फ करण पुत्र कल्याण(24) के रूप में की गई है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम-
एएसपी जोन-1 संजय साहू ने बताया कि आरोपी निक्की पर 11 व टिंकू पर 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। निक्की व टिंकू वर्ष 2016 में बिलखिरिया मर्डर केस में आरोपी है। दोनों हत्या के मामले में जेल से कुछ दिनों पहले ही जमानत पर बाहर आए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उनके पास आय का कोई जरिया नहीं था। इसलिए दोनों अपने दोस्त नरेंद्र से मिले। नरेंद्र ने बताया कि वह पूर्व में कोलार इलाके में साड़ी की दुकान पर काम करता था। यहां से पान मसाला व्यापारी अकेला रकम लेकर चलता है।
रैकी कर चोरी की बाइक से दिया वारदात को अंजाम-
अपने साथी नरेन्द्र से मिली सूचना के बाद आरोपी निक्की ने पल्सर बाइक चुराई। इसके बाद व्यापारी के कोलार से पुराने शहर तक आने-जाने वाले रास्ते की रैकी की। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें टीटी नगर स्टेडियम के पास लूटने की योजना बनाई थी। बीती 2 जनवरी को आरोपियों ने व्यापारी का पीछा कर उसी स्थान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
ऐसे किया गया बंटवारा
लूट की वारदात के बाद व्यापारी ने पुलिस को लूट की रकम 4 लाख 10 हजार रुपए बताई थी। लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो उन्होंने बताया कि व्यापारी के बैग में उन्हें कुल 2 लाख 18 हजार रुपए ही मिले थे। जिसमें तीन आरोपियों ने पचास-पचास रुपए आपस में बांट लिए थे। बची हुई रकम हत्या के मामले में साथ रहे एक आरोपी व एक अन्य दोस्त को खर्चे के लिए उधार दे दिए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 94 हजार रुपए जब्त किए है।
सीसीटीवी से मिले सुराग
एएसपी संजय साहू ने बताया कि आरोपी काफी शातिर है, वारदात के दौरान और उसके बाद उन्होंने कोई सुराग नहीं छोड़ा था। वारदात के बाद पुलिस टीम ने कई स्थानों पर लगेसीसीटीवी फुटेज देखे, लेकिन कुछ नहीं मिल रहा था। इसके बाद घटना के डेढ़ घंटे के पहले फुटेज देखना शुरू किए। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के संबंध में अहम सुराग मिले।
झूठ बोल रही है पुलिस
टीटी नगर थाना पुलिस ने दावा किया है कि लुटेरों ने पूछताछ के दौरान व्यापारी के बैग में सिर्फ 2 लाख 18 हजार रुपए रकम मिलनेकी बात कबूल की है। व्यापारी ने करीब दो लाख रुपए रकम अधिक बताई है। इधर, व्यापारी वीरभानु सिंह के भाई धर्मेंद्र ने ने पुलिस के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस झूठ बोल रही है। मैंने खुद  अपने भाई को 4 लाख 10 हजार रूपए की रकम गिनकर दी थी। अगर मेरे भाई ने रकम कम लिखाई तो पुलिस जांच कर उस पर केस दर्ज करे।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फूटा मकबरा में दो युवकों के गुट भिड़े
Don`t copy text!