Bhopal Cop News: मैदानी कर्मचारियों में कार्यकुशलता बढ़ाने विशेषज्ञों ने दी यह टिप्स
भोपाल। मध्यप्रदेश के दो शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Bhopal Cop News) शुरु की गई है। जिसके बाद महकमे को जिम्मेदार बनाने के साथ—साथ उसमें बौद्धिक कुशलता बढ़ाने प्रशिक्षण सत्र शुरु किया गया है। यह सत्र प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किया जाता है। इसी कार्यक्रम के तहत तीसरे बैच को प्रशिक्षित किया गया।
यह दी गई जानकारी
इस अवसर पर डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर, डीसीपी ट्रैफिक हंसराज सिंह और एसीपी लाइन विक्रम रघुवंशी, आरआई दीपक पाटिल समेत कई अन्य अफसर थे। प्रशिक्षण सत्र के दौरान 85 अधिकारी—कर्मचारी ने भाग लिया। अब तक लगभग 250 अधिकारी—कर्मचारियों को मानसिक व शारीरिक रुप से स्वस्थ व सुखी जीवन व्यतीत करने हेतु प्रशिक्षित किया जा चुका है। डीसीपी यातायात हंसराज सिंह ने कहा कि हम सबको सेवानिवृत्ति तक सकुशल नौकरी करने के लिए हम सबका शारीरिक व मानसिक रूप से होना बेहद जरूरी है। स्वस्थ रहने के लिये हमें अपनी दिनचर्या व खानपान को बेहतर बनाना होगा, तभी हम अपने स्वास्थ्य को ठीक रखते हुए अपने कर्तव्यों का सफलतम निर्वहन कर सकेंगे। आपको यहां जो सिखाया गया है उसको अमल करिए तथा सहकर्मियों को भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक करे।
नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।