कंबल में लिपटी मिली लाश

Share

राजधानी के शाहजहानाबाद इलाके की घटना, हत्या करके ठिकाने लगाया शव

भोपाल। ईदगाह हिल्स इलाके में बुधवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब फिल्टर प्लांट के पास कंबल में लिपटी युवक की लाश मिली। युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर लाश को रिहायशी इलाके में फेंक दिया गया। पुलिस का अंदाजा है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई होगी, क्योंकि मौके पर संघर्ष या खून के निशान नहीं मिले हैं। शाहजहांनाबाद पुलिस मर्ग कायम कर युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
सीएसपी नागेंद्र पटेरिया के मुताबिक बुधवार रात करीब सवा ग्यारह बजे ईदगाह हिल्स फिल्टर प्लांट पानी की टंकी के पास कंबल में लिपटी लाश मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची शाहजहांनाबाद पुलिस ने कंबल अलग किया तो अंदर एक चादर में खून से लथपथ एक युवक की लाश थी। उसका किसी धारदार हथियार से गला रेता गया था। गले के अलावा उसके शरीर अन्य हिस्सों पर चोट के निशान नजर नहीं आए हैं। मृतक चैक की शर्ट और नीले रंग की जींस पेंट पहना है। युवक की उम्र करीब 35 साल के आसपास है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।  पुलिस का अंदाजा है कि युवक की किसी दूसरे स्थान पर हत्या की गई और फिर उसका शव रिहायशी इलाके में फेंक दिया गया। शुरूआती जांच में मामला हत्या का है, इसलिए शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उम्र और हुलिए के आधार पर मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। शव से जुडी जानकारी आसपास थानों को दे दी गई है। पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने में किसी वाहन के इस्तेमाल किये जाने की अटकलों से इनकार नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: लव जेहाद के हंगामें में बलात्कार का ऐसा मुकदमा
Don`t copy text!