Bhopal Crime : कौन बोल रहा सच जिन्होंने पकड़ा या फिर पुलिस जिसने कार्रवाई की

Share

Bhopal Crimeग्रामीणों का आरोप शिकार का मामला चोरी के प्रयास में बदला गया, पुलिस का दावा नहीं मिले वहां ऐसे कोई सबूत

भोपाल। राजधानी के कटारा हिल्स (Bhopal Crime) इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात तीन लोगों को ग्रामीणों ने हिरासत में लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह हिरण का शिकार करने वहां आए थे। लेकिन, कटारा हिल्स थाना पुलिस ने चोरी के प्रयास का मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना कटारा हिल्स थाना (Bhopal Crime) क्षेत्र के बगरौदा इलाके की है। यहां तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा था। जिन्हें हिरासत में लिया गया उनमें बगरौदा निवासी रशीद अहमद और मंडीदीप निवासी कानू उर्फ अब्दुल अहमद हैं। इनके अलावा तीसरा व्यक्ति मुस्तफा था जो मौके से भाग गया। मामले की जांच कर रहे (Bhopal Crime) सुभाष त्यागी का दावा है कि यह आरोपी वहां केबिल वायर चोरी करने गए थे। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि रशीद अहमद उसी इलाके का रहने वाला है और उसके पास खेती की जमीन भी है। जांच में बत्तख के (Bhopal Crime) शिकार की बात सामने आई थी। लेकिन, उसके कोई प्रमाण पुलिस को नहीं मिले। ग्रामीणों की सूचना पर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

आप स्वयं देख लीजिए जिस स्थिति में संदिग्ध पकड़ में आए थे वह चोरी के प्रयास की तरफ इशारा नहीं कर रहे

YouTube video

इधर, ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर तीन लोग (Bhopal Crime) पकड़ में आए थे। चौथा व्यक्ति फरार हो गया था। इस संपूर्ण कार्रवाई का वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया। वीडियो में तीन व्यक्ति दिखाई भी दे रहे हैं। पुलिस पर आरोप है कि (Bhopal Crime) एक व्यक्ति जिसका नाम खालिद था उसे बचाया जा रहा है। यह कवायद एक कांग्रेसी नेता के इशारे पर की जा रही है। हालांकि पुलिस इन (Bhopal Crime) आरोपों का खंडन कर रही है। पुलिस का कहना है कि मुस्तफा के मिलने पर वास्तविक कहानी का पता चल सकेगा। एसडीओपी मिसरोद अनिल त्रिपाठी का भी कहना था कि जो बात ग्रामीणों ने बताई वैसी कार्रवाई की गई। शिकार जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत
Don`t copy text!