Bhopal Traffic News: मेट्रो रेल कंपनी ने ट्रैफिक पुलिस से ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए किया था आवेदन
भोपाल। भोपाल में मेट्रो के चलते वैसे ही ट्रैफिक (Bhopal Traffic News) धीमा चल रहा है। इसी बीच मेट्रो रेल कंपनी ने 11 दिन के लिए जीरो ट्रैफिक करने के लिए आवेदन मांगा है। जिसके बाद भोपाल (Bhopal News) यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करके चलाने का प्लान बनाया है। इसलिए यदि आप ज्योति टॉकीज से न्यू मार्केट की तरफ जा रहे हैं तो आप सीधे नहीं जा सकेंगे।
सावरकर सेतु से यहां आना—जाना कर सकेंगे
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह कदम सुरक्षित यातायात के नजरिए से ऐसा कियसा जा रहा है। यह डायवर्सन 4 से 15 जनवरी तक रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मध्यम एवं भारी वाहनों, यात्री बसों के लिए ज्योति टाकीज ब्रिज से बोर्ड ऑफिस चौराहा तक एवं बोर्ड ऑफिस चौराहा से ज्योति टाकीज की ओर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा दो पहिया एवं हल्के वाहन ज्योति चौराहा से दाहिनी तरफ मुड़कर एमपी नगर जोन-1, होटल रेसीडेंसी तिराहा से डीबी माॅल चौराहा आना—जाना कर सकेंगे। इसी तरह बोर्ड ऑफिस से ज्योति टाॅकीज, चेतक ब्रिज की ओर जाने वाले वाहन बोर्ड ऑफिस से डीबी माॅल चौराहा से रेसीडेसी होटल तिराहा होकर ज्योति, चेतक ब्रिज की ओर जा सकेगा। इसी तरह प्रगति चौराहा से जोन-2 होकर स्टेट बैंक तिराहे से सिटी अस्पताल रोड होकर बेरछा मावा के सामने से ज्योति टाकीज चौराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे। बोर्ड ऑफिस चौराहा से आईएसबीटी होशंगाबाद रोड़ की ओर जाने वाला यातायात प्रगति चौराहा, वीर सावरकर सेतु की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे।
यहां जाम लगना तय
इसी तरह पुल बोगदा से जिंसी धर्म कांटे होकर मैदामिल रोड, बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन पुल बोगदा से प्रभात चौराहा, सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहे से गौतम नगर होकर आईएसबीटी बस स्टैण्ड की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन जिनमें अनुमति प्राप्त एवं अत्यावष्यक सेवा में लगे वाहन शामिल हैं आईएसबीटी मार्ग, चेतक ब्रिज से ज्योति टाॅकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस की ओर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ऐसे वाहन पुल बोगदा, भारत टाॅकीज जाने के लिए आईएसबीटी से चेतक ब्रिज, गौतम नगर, सांवतिका पंप तिराहा, प्रभात चौराहा से पुल बोगदा होकर भारत टाॅकीज की और जा सकेंगे। कैरियर काॅलेज तिराहा, अन्ना नगर की ओर से आने वाले मध्यम एवं बडे माल वाहक, यात्री वाहन, अनुमति प्राप्त वाहन गोविंदपुरा टर्निंग से चेतक ब्रिज होकर ज्योति टाॅकिज चौराहे की ओर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
इन वाहनों को यहां से मिलेगा प्रवेश
इन वाहनो को गोविंदपुरा टर्निंग, आईएसबीटी से हबीबगंज, टीटी नगर की ओर आवागमन करने के लिए आईएसबीटी, हबीबगंज नाका, आरआरएल तिराहा, वीर सावरकर ब्रिज, मानसरोवर तिराहे से सात नंबर रोटरी, नूतन काॅलेज होकर आवागमन कर सकेंगे। मध्यम एवं बडे यात्री वाहन जिसमें बीसीएलएल की बसें भी शामिल हैं । मंत्रालय की ओर से आने वाले तथा पुल बोगदा से जिंसी धर्म कांटा से मैदामिल रोड से आने वाली बसें प्रेस काम्पलेक्स प्रगति भवन चौराहे से पर्यावास भवन होकर वल्लभ भवन रोटरी से डीबी माॅल तिराहे की ओर नही जा सकेंगे। ये वाहन वल्लभ भवन रोटरी से व्यापमं चौराहा, 6 नंबर स्टाॅप, नूतन काॅलेज, सुभाष स्कूल 7 नंबर रोटरी, मानसरोवर तिराहा, वीर सावरकर ब्रिज से आरएलएल तिराहा आईएसबीटी, भेल गोविंदपुरा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।