परिवार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे पुलिस अधिकारी की दर्दनाक मौत
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्यप्रदेश (Madhya pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) में पदस्थ एक एएसआई की बुधवार सुबह गुना (Guna Road Accident) जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र में कार पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त वह अपने बेटा, बहू और पौता-पौती के साथ पैतृक गांव लाहर जिला भिंड जा रहे थे। यहां पर उनके पौते का मुंडन संस्कार होना था। हादसे के वक्त कार बेटा चला रहा था। पुलिस को अंदेशा है कि नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और पलटी खाकर बीस फिट गहरी खंती में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार एएसआई के बेटा, बहू और पौता-पौती घायल हुए हैं। जिन्हें गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन नेहरू नगर निवासी रामशंकर शर्मा (Ramshankar Sharma) पुत्र स्वामीदीन(55) भोपाल जिला पुलिस बल में एएसआई थे। वे इन दिनों डीआरपी लाइन में पदस्थ थे। गुना जिला के चाचौड़ा थाना प्रभारी राकेश गुप्ता (Rakesh Gupta) के मुताबिक एएसआई रमाशंकर शर्मा बुधवार तड़के करीब चार बजे अपने बेटे राघवेन्द्र शर्मा(30), बहू रेखा शर्मा (Rekha Sharma) (29), पौती एन्जिल(9) व पौते पार्थ(2) के साथ कार से पौते के मुंडन संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव लाहर जिला भिंड जा रहे थे। कार उनका बेटा राघवेन्द्र (Raghvendra Sharma) चला रहा था। राघवेन्द्र सीआईएसएफ में जवान है। सुबह करीब पौने सात बजे जब वे ग्राम बरखेड़ा खुर्द के पास पहुंचे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और करीब बीस फिट गहरी खंती में गिरते ही पलट गई। इस हादसे में एएसआई अपनी सीट से उछल कर बाहर जा गिरे। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार बेटा, बहू और पौता-पौती घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने ही पुलिस ने उन्हें तुरंत गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चारों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
झपकी आने से हुआ हादसा
थाना प्रभारी गुप्ता ने अंदेशा जताया है कि हादसे के वक्त कार चला रहे राघवेन्द्र को नींद की झपकी आई होगी। इसी कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और गहरी खंती में जा गिरी। हादसे में किसी अन्य वाहर से टकराने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।