Usury Against Campaign:  पुलिस ने दी सलाह सूदखोरों से पैसा लेने के पहले एग्रीमेंट करें

Share

Usury Against Campaign: पिपलानी में संजीव जोशी के पांच सदस्यों की आत्महत्या के बाद भोपाल पुलिस ने चलाया अभियान

Usury Against Campaign
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी इलाके में 23 नवंबर को संजीव जोशी के परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या (Anand Nagar Suicide) कर ली थी। यह आत्महत्या सूदखोरों की ध​मकियों से तंग आकर की गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सूदखोरी के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया था। इसी आदेश के बाद सीहोर जिला पुलिस ने इसका ऐलान किया। अब भोपाल पुलिस ने भी अभियान चलाने का ऐलान किया है। इसके लिए एक जनहित में संदेश प्रसारित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सूदखोरों (Usury Against Campaign) से लेन—देन करते वक्त एग्रीमेंट करें।

क्राइम ब्रांच करेगी निगरानी, पारदर्शिता पर सवाल

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अभियान को ‘सूदखोरी अभिशाप है, भोपाल पुलिस आपके साथ है’ नाम दिया गया है। अभियान के दौरान जागरुकता कार्यक्रम चलाने का दावा किया गया है। इसके अलावा अवैध सूदखोरों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का दावा किया गया है। भोपाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि केवल बैंक और पंजीकृत संस्थाओं से ही लोन ले। कर्जा लेने से पहले लिखित एग्रीमेंट जरूर करें। इसमें कर्ज लेने से संबंधित समस्त शर्तों का उल्लेख अवश्य करें। इसके अलावा देरी पर अगर कोई पेनॉल्टी है, तो उसका भी उल्लेख अवश्य करें। भोपाल पुलिस ने क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी का मोबाइल नम्बर 7049126141 भी जारी किया है। इसके अलावा अपनी थाना पुलिस में भी शिकायत करने की सलाह दी गई है। पुलिस ने नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि अवैध सूदखोरों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नम्बर गुप्त रखा जाएगा। हालांकि पूरे प्रेस विज्ञप्ति में कार्रवाई से संबंधित जानकारी साझा करने और उसकी पारदर्शिता को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शराब की लत में हुई मौत 

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Usury Against Campaign
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!