TI Transfer: भोपाल डीआईजी ने थानों के प्रभारी बदले

Share

राजधानी पुलिस अफसरों के बीच बड़ा उलटफेर

TI Transfer
सांकेतिक चित्र

भोपाल। डीआईजी सिटी इरशाद वली (DIG Bhopal City Irshad Wali) ने भोपाल जिला पुलिस बल में बड़ा उलटफेर (TI Transfer) किया है। डीआईजी ने 11 थानों के प्रभारियों को इधर—उधर किया है। इस फेरबदल में दो निरीक्षकों को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। वहीं एक जिला विशेष में तैनात निरीक्षक को थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह आदेश बुधवार दोपहर जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार चूना भट्टी थाने के प्रभारी रहे चैन सिंह रघुवंशी (Chain Singh Raghuvanshi) को पिपलानी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिपलानी थाने के प्रभारी रहे राकेश श्रीवास्तव (Rakesh Shrivastav) को हबीबगंज जैसे महत्वपूर्ण थाने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला विशेष शाखा में तैनात राकेश वर्मा (Rakesh Verma) को बिलखिरिया थाने भेजा गया है। बिलखिरिया थाना प्रभारी रहे लोकेन्द्र सिंह ठाकुर (Lokendra Singh Thakur) को चूना भट्टी थाने का टीआई बनाया गया है। छोला मंदिर थाने के प्रभारी रहे चंद्रकांत पटेल (Chandrakant Patel) को नए शहर के शाहपुरा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शाहपुरा थाना प्रभारी आशीष भट्टाचार्य (Ashish Bhattachrya) को छोला मंदिर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हबीबगंज थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना (Satyaprakash Saxena) को भोपाल क्राइम ब्रांच भेजा गया है। वहीं भोपाल क्राइम ब्रांच में तैनात निरीक्षक अजय मिश्रा (Ajay Mishra) को बैरसिया थाने का प्रभारी बनाया गया है। बैरसिया थाने के प्रभारी श्रीनिवास पांडे (Srinivas Pande) को क्राइम ब्रांच में निरीक्षक बनाया गया है।

महंगी पड़ी सीएसपी से “तेज आवाज”

इधर, डीआइजी सिटी ने अशोका गार्डन थाना प्रभारी उमेश यादव को भी दूसरे थाने चलता कर दिया। थाना प्रभारी एमपी नगर सीएसपी सतीश समाधिया की कार्रवाई से सुर्खियों में आए थे। हालांकि इससे पहले टीआई और सीएसपी के बीच तेज आवाज के किस्से सुनाई दे रहे थे। इसके बाद ही सीएसपी ने अपनी टीम बनाकर अशोका गार्डन में चल रहे एक जुए के अड्डे पर छापा मारा था। यह अड्डा लल्लू रईस चला रहा था जो फरार हो गया था। इसी कार्रवाई के बाद एक एएसआई पर अफसरों की गाज भी गिरी थी। डीआईजी ने उमेश यादव की जगह बजरिया स्टेशन थाने के प्रभारी सुधेश तिवारी को अशोका गार्डन थाने भेजा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: नाबालिग से ज्यादती मामले में आरोपी दोषी करार

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!