Bhopal News: टीआई ने पहले मामले को दबाया, फिर…

Share

Bhopal News: गालियां देते वायरल हुआ वीडियो तो फिर दर्ज हुई एफआईआर, पहले थाना प्रभारी ने कर दिया था चलता

 

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो के बाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इससे पहले पूरे घटनाक्रम को थाना प्रभारी ने दबा लिया था। यह मामला भोपाल सिटी (Bhopal News) के कमला नगर थाना क्षेत्र का है। अफसरों को जब इसकी खबर लगी तो फटकार के बाद प्रकरण दर्ज किया गया।

जेल भेजा गया आरोपी

जानकारी के अनुसार यह पूरा घटनाक्रम 17 मार्च की रात को हुआ था। इस घटनाक्रम का एक शॉर्ट वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में कमला नगर थाना पुलिस ने 18 मार्च की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे एफआईआर 203/22 दर्ज की गई। घटनास्थल नया बसेरा का है। जहां एफआरवी नफीस बैग (Nafees Beg) को पकड़कर थाने ला रही थी। वह इलाके में हंगामा मचा (Beaten Case) रहा था। प्रकरण कांस्टेबल मनोज सिंह पिता स्वर्गीय कृष्ण माधव सिंह उम्र 42 साल की शिकायत पर दर्ज किया गया। इस मामले में धारा 353/294 सरकारी काम में बाधा पहुंचाना और गाली—गलौज का मुकदमा दर्ज किया गया। सिपाही की आरोपी ने वर्दी खींचकर भी फाड़ दी थी। इसके अलावा वह वायरल वीडियो (Video Viral Case) में गाली देते हुए भी दिखाई दे रहा था। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Health News: जूडा को संभाला तो अब वार्ड ब्यॉय की हड़ताल
Don`t copy text!