Bhopal News: बदमाशों के खिलाफ थानों में दर्ज है एक दर्जन से अधिक प्रकरण, मोबाइल भी हुआ बरामद
भोपाल। मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोपियों ने दुकान में बनने आए मोबाइल को चोरी कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
यह है वह प्रकरण जिनमें गिरफ्तार हो चुके हैं आरोपी
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 22 जुलाई को हनुमानगंज (Hanumanganj) थाने में हितेश चौहान (Hitesh Chauhan) पिता राजेश चौहान उम्र 30 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह अशोका गार्डन स्थित वर्धमान ग्रीन पार्क कॉलोनी (Vardhman Green Park Colony) में रहते हैं। उनकी चेतन मार्केट (Chetan Market) में दुकान है। यह दुकान काशी विश्वनाथ के नाम से है जिसमें वे मोबाईल रिपेयरिंग करते हैं। उनकी दुकान में 09 मई को सिद्धान्त दुबे (Siddhant Dubey) का मोबाइल सुधरने आया था। वह मोबाइल लेने आया उसने पूछा कुछ देर बाद वह गायब हो गया। पुलिस प्रकरण 356/24 दर्ज करके मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में संदेहियों को सिंधी कॉलोनी के पास मंदिर के नजदीक से हिरासत में लिया गया। संदेही ने अपना नाम शाहरूख शेख (Shahrukh Shaikh) पिता अफजल शेख उम्र 24 साल बताया। वह निशातपुरा स्थित लाल क्वाटर हाऊसिंग बोर्ड करोद में रहता है। उसने वारदात में मोहम्मद दानिश (Mohammed Danish) के साथ होने की जानकारी दी। शाहरुख शेख के खिलाफ हनुमानगंज, गौतम नगर, शाहजहांनाबाद, गांधी नगर और निशातपुरा में चोरी के प्रकरण दर्ज है। उसे चोरी की योजना बनाते हुए क्राइम ब्रांच भी पकड़ चुकी है। वहीं मोहम्मद दानिश पिता मोहम्मद ताज उम्र 20 साल भी निशातपुरा में रहता है। उसके खिलाफ निशातपुरा थाने में चोरी के दो और मारपीट के दो प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।