Bhopal News: नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Share

Bhopal News: भेल स्थित सुभाष मार्केट की मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर माल बटोर ले गए थे चोर

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

भोपाल। नाबालिग समेत तीन युवकों को भोपाल (Bhopal News) क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अशोका गार्डन इलाके से की गई है। जिसमें थाना पुलिस का भी सहयोग लिया गया था। विधि विरोधी बालक समेत तीनों युवकों ने भेल में स्थित सुभाष मार्केट की दुकान को निशाना बनाया था। यहां से करीब डेढ़ दर्जन मोबाइल समेत अन्य गैजेट्स चोरी कर ले गए थे। यह माल बेचने की फिराक में हुई मुखबिरी के चलते आरोपी दबोच लिए गए।

क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज था मुकदमा

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों को अशोका गार्डन इलाके से हिरासत में लिया गया। संदेहियों ने शंशाक दुबे पिता लीलाधर उम्र 23 साल और उमेश बैरागी उर्फ बिट्टू पिता प्रेम नारायण बैरागी उम्र 21 साल बताया। शंशाक दुबे (Shashank Dubey) मूलत: रायसेन का रहने वाला है। फिलहाल राजीव नगर अशोका गार्डन में रहता है। वहीं उमेश बैरागी उर्फ बिट्टू (Umesh Bairagi@Bittu) खेजडा छोला मंदिर इलाके में रहता है। दोनों आरोपियों ने नाबालिग की मदद से चोरी करना कबूला। बरामद माल क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज 35/22 से मेल खाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 16 मोबाइल, 06 पैन ड्राईव, 6 मेमोरी कार्ड समेत एक लाख रुपए का माल बरामद हुआ। इस कार्रवाई में एसआई कलीम उददीन, एएसआई रामदयाल गंगवार, राजकुमार इवने, रमेश शर्मा, सिपाही मनीष तिवारी और अविनाश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आठ वाहन चोरी कर ले गए चोर

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!