Bhopal Crime: बाइक छुड़ाने मांगी रिश्वत तो टंकी पर चढ़ा

Share

पत्नी को बुलाकर नशे में धुत्त उसके पति को नीचे उतारा गया

Bhopal Ajay Patil Pani Ki Tanki Par Chada Atma Hatya Ki De Raha Dhamki
टंकी पर चढ़ा युवक कन्हैया अहिरवार

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बाइक छुड़ाने के लिए रिश्वत मांगी गई। यह आरोप मध्य प्रदेश की राजधानी (Bhopal Main Yuvak Pani Ki Tanki Par Chada) भोपाल पुलिस पर लगे है। यह मामला एक घटना के बाद सामने आया। दरअसल, रिश्वत (Awadhpuri Pulice Par Laga Rishwat Lene Ka Aarop) मांगे जाने से नाराज एक व्यक्ति टंकी पर चढ़ गया था। जो व्यक्ति टंकी (Kanahiya Ahirwar Pani Ki Tanki Par Chada) पर चढ़ा था उसकी बाइक पुलिस ने जब्त कर ली थी। हालांकि पुलिस के अफसरों ने इन आरोपों से इनकार किया है।

पुलिस पर आरोप लगाने वाली पत्नी

घटना अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित तुलसी विहार (Tulsi Vihar Calony Ka Mamla) इलाके की है। यहां शु्क्रवार दोपहर एक व्यक्ति नशे में धुत्त होकर करीब 50 फीट उंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह आत्महत्या (Premi Pani Ki Tanki Par Chada) करने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद खबर अवधपुरी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर नगर निगम के दमकल विभाग (Pani Ki Tanki Se Kudne Ki De Raha Dhamki) की भी मदद ली गई। चढ़ने वाला व्यक्ति कन्हैया अहिरवार था। उसको नीचे उतारने के लिए पुलिस ने उसकी पत्नी की भी मदद ली। पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि अवधपुरी थाने में कोई मनोज नाम का पुलिसकर्मी है। वह पति से बाइक के बदले में पैसा मांग (Police Ki Marne Ki De raha Dhamki) रहा था। इसी बात से वह परेशान चल रहा था। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद कन्हैया नीचे उतर आया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पुरानी रंजिश पर हमला 

आरोपों के जवाब में अवधपुरी थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी (TI Vijay Tripathi) ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। दो—तीन दिन पहले कन्हैया अहिरवार (Kanaiya Ahirwar) और अजय पाटील (Ajay Patil) के बीच हाथापाई हो रही थी। उस वक्त अवधपुरी थाना (Thana Awadhpuri Ka Mamla) पुलिस पहुंच गई थी। दोनों मौके से भाग गए थे। लेकिन, एक बाइक मौके पर पुलिस को मिली थी। जिसे जब्त करके थाने लाया गया था। इसी मामले में उसके बयान दर्ज कराने के लिए उसको थाने बुलाया जा रहा था। कन्हैया जिस व्यक्ति अजय पाटील से झगड़ रहा था उसकी मैजिक चलाता है। अजय पाटील बीडीए कॉलोनी में रहता है। दोनों के बीच पैसों के लेन—देन पर हाथापाई हो रही थी। थाना प्रभारी ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि मामले की अभी जांच की जा रही है।

अपील

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादीशुदा से लव मैरिज के सामने आने लगे साइड इफैक्ट
Don`t copy text!