तलैया, हबीबगंज के बाद फिर गोविंदपुरा में चली गोली, पुलिसकर्मी के रिश्तेदार के घर पर हवाई फायर
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) के भोपाल (Bhopal Crime) शहर में एक बार फिर हवाई फायर (Bhopal Air Fire) किया गया। तलैया, हबीबगंज के बाद फिर गोविंदपुरा में गोली चलने (Bhopal Shot) की घटना सामने आई है। यहां पुलिस पर जांच के दौरान लापरवाही बरतने के भी आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवार का दावा है कि पुलिस ने आरोपियों को थाने में लाकर समझाइश देकर छोड़ दिया था। जबकि परिवार के पास गोली चलाने और धमकाने को लेकर वीडियो भी है। पुलिस ने गोली चलाने और धमकाने का प्रकरण दर्ज किया है।
गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कालोनी में गोली चलने की वारदात हुई हैं। पीड़ित सर्वेश पाल (Sarvesh Pal) उर्फ बंटू उम्र 37 साल ने पुलिस को बताया कि वह गोविंदपुरा का रहने वाला हैं। घटना 3—4 जनवरी की दरमियानी रात 1 से 2 बजे के बीच हुई थी। आरोपी रामचंद्र मिश्रा (Ramchandra Mishra) जो उसके पड़ोस में रहते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले यहां का मकान खाली करके दूसरे मकान में पूरे परिवार के साथ रहने चले गए थे। जब से यह वाला घर खाली पड़ा है। वह अक्सर इस खाली पड़े मकान में दोस्तों के साथ पार्टी करने आता है। घटना वाली रात भी रामचंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश सहानी (Om Prakash Sahni) और दिलीप राजपूत (Dilip Rajput) के साथ शराब की पार्टी कर रहा था। तीनों पार्टी करने के दौरान शराब के नशे में धुत होकर उसके घर के नीचे गाली गलोज कर रहे थे। जिसकी आवाज सुनकर सर्वेश ने गाली देने से रोका।
आरोपियों ने पीड़ित को घर से नीचे आने के लिए बोला था। उसके नीचे आते ही आरोपी उसके साथ झूमाझटकी करने लगे थे। आरोपियों की इस हरकत से सर्वेश उसके छोटे भाई के साथ गोविंदपुरा थाने (Govindpura Police Station) मे रिपोर्ट दर्ज कराने गया था। पीछे से उसकी बहन से फोन करके बताया कि आरोपी रामचंद्र ने कमर में रखे कट्टा निकालकर हवाई फायर कर रहा है। यह सुनकर सर्वेश पुलिस को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से कट्टा भी बरामद किया था। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाए समझाइश देकर छोड़ दिया गया था। यह कहते हुए सर्वेश ने बताया कि उसके पास गोली चलाते हुए की वीडियो भी है। जिसकी जानकारी पुलिस को भी दी थी।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।