Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति ने दम तोड़ा

Share

Bhopal News: सर्वोत्तम अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया था भर्ती, जेके अस्पताल में बीमार महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हआ। उसे तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने टक्कर मारी थी। इधर, भोपाल शहर के ही कोलार रोड इलाके में महिला की मौत का मामला थाने पहुंचा है। उसका जेके अस्पताल में चिकित्सक इलाज कर रहे थे। पुलिस ने शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।

अस्पताल भी बदला लेकिन पुलिस को नहीं थी जानकारी

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 12 जून को हुई थी। जिसमें 254/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया गया था। शिकायत थाने में  शैलेंद्र सिंह पवार (Shailendra Singh Pawar) पिता स्वर्गीय सुमेर सिंह पवार उम्र 41 साल ने दर्ज कराई थी। वे पीपुल्स अस्पताल (People) में प्रशासनिक शाम में नौकरी करते हैं। दुर्घटना में उनका बड़ा भाई रविंद्र सिंह पवार (Ravindra Singh Pawar) जख्मी था। वे अपनी बाइक एमपी—04—एमके—5269 पर सवार थे। कल्याण नगर (Kalyan Nagar) के पास उनकी बाइक पर पल्सर एमपी—04—जेडबी—1982 केे चालक ने टक्कर मार दी थी। कुछ दिनों तक पीपुल्स अस्प्ताल में उसका इलाज चला था। हालांकि इस बदलाव की जानकारी थाना पुलिस को नहीं थी। वहीं आरोपी वाहन की गिरफ्तारी को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है।

अब यह कह रही है पुलिस

मामले की जांच एपी यादव (AP Yadav) कर रहे हैं। जिनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया था। छोला मंदिर (Bhopal News) थाना पुलिस  को सर्वोत्तम अस्पताल (Sarvottam Hospital) से 18 जून की रात लगभग पौने बारह बजे डॉक्टर अमित वर्मा ने मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान रविंद्र पवार पिता शंभू सिंह पवार उम्र 48 साल के रूप में हुई। वह लाल घाटी स्थित टाटा शोरूम के नजदीक विक्टर कॉलोनी (Victor Colony) में रहते थे। रविंद्र पवार सड़क दुर्घटना में जख्मी थे। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 26/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस धारा 304—ए का इजाफा करेगी।

जेके अस्पताल में हुई महिला की मौत

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

इधर, ​कोलार रोड पुलिस मर्ग 54/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मौत की सूचना जेके अस्पताल (JK Hospital) से डॉक्टर नमिता सिंह (Dr Namita Singh) ने दी थी। मृतक निर्मला देवड़ा (Nirmala Dewda) पति प्रहलाद देवड़ा उम्र 48 साल है। वह मूलत: किसोनीगंज शुजालपुर (Shujalpur) की रहने वाली है। फिलहाल सीहोर के इच्छावर में भाई के साथ वह रहती थी। निर्मला देवड़ा को बीमारी केे बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। ऐसा मामले की जांच कर रहे एसआई संजय वर्मा (SI Sanjay Verma) ने बताया है। हालांकि पुलिस रिकॉर्ड में निर्मला देवड़ा की मौत दुर्घटना से होने की जानकारी दी गई। जिसको जांच कर रहे अधिकारी ने सिरे से खारिज कर दिया। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case: मासूम की हत्‍या करने वाली कलयुगी मॉं और उसका प्रेमी जेल पहुँचे

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!