Bhopal News: मानसिक रूप से चल रहा था बीमार, घर में अकेला रहना ज्यादा था पसंद
भोपाल। नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि प्राथमिक जांच में मानसिक अवसाद की बीमारी का पता चल रहा है। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस को ऐसे मिली थी सूचना
खजूरी सड़क थाना पुलिस के अनुसार 18 अगस्त की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे गुलाब सिंह बंजारा (Gulab Singh Banjara) ने भतीजे की फांसी लगाने की जानकारी दी थी। घटना ग्राम खोयरी में स्थित बंजारा मोहल्ला की थी। सूचना देने वाला व्यक्ति रिश्ते में ताउ लगता है। शव की पहचान गोविंद बंजारा पिता ओमप्रकाश बंजारा उम्र 16 साल के रूप में हुई है। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 38/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच हवलदार भंवरलाल वर्मा (Bhanwarlal Verma) कर रहे हैं। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि गोविंद बंजारा (Govind Banjara) मानसिक रोगी हो गया था। वह कमरे में अकेले रहना पसंद करता था। घटना के वक्त परिवार मजदूरी करने गया था। तभी अकेला पाकर वह फांसी पर झूल गया। जनहित में संदेशः आत्महत्या के विचार, उदास रहना, अकेलापन या आवेश आना मानसिक अवसाद की निशानी है। यदि ऐसा अहसास हो तो 18005990019 पर संपर्क करें। इसमें चैबीस घंटे चिकित्सक निशुल्क सलाह देने के लिए उपलब्ध रहते हैं। यह केंद्र सरकार की योजना है जो मनोरोगियों के लिए काम करती है।
यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।