Bhopal News: मादा पर ही मन मोहा इसलिए पुलिस को जा रहा है शक, डेरा डाल रखे परिवार ने पुलिस से मांगी मदद

भोपाल। राजस्थान के घुमंतु जाति की दर्जनों भेड़ें चोरी चली गई। इसमें खास बात यह है कि अधिकांश भेड़ मादा हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के रातीबड़ इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को शक है कि इस मामले में समुदाय के ही किसी व्यक्ति का हाथ है। जिसका पता लगाने के लिए बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
दूध निकालते वक्त चला पता
रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 22 जुलाई की शाम लगभग साढ़े पांच बजे 374/22 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना की शिकायत अम्बाजी देवासी पिता स्वर्गीय श्री शिवाजी देवासी उम्र 50 साल ने दर्ज कराई है। वह राजस्थान के जालौर जिले के शंकबाड़ी ग्राम का रहने वाला है। अम्बाजी देवासी (Ambaji Dewasi) ने बताया कि भेड़—बकरी चराने के लिए वह मध्यप्रदेश आया हैं। उसका डेरा स्टेट डेयरी के सामने लगा था। उसकी लगभग 250 भेड़—बकरी है। जिसमें 20 भेड़ गायब थी। इसमें दो नर भेड़ बाकी मादा भेड़ थी। जिनका दूध निकालने के लिए वह गया तो उनके चोरी होने का पता चला।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।