Bhopal News: ई—रिक्शा चालक के खिलाफ एफआईआर

Share

Bhopal News: फार्म हाउस से लौट रहे एक युवक की हादसे में हुई थी मौत, पीछे—पीछे चल रहे दोस्तों ने बताई पुलिस को पूरी कहानी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ई—रिक्शा के पलटने से चोटिल एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह घटना भेपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क इलाके में हुई थी। पुलिस ने ई—रिक्शा (E- Rikshaw) चालक की लापरवाही इस हादसे में मानी है। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हादसे मृत युवक फार्म हाउस से वापस अपने घर जा रहा था। उसके पीछे दूसरी बाइक पर उसके दोस्त सवार थे। जिन्होंने पुरी घटना पुलिस को बताई।

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना

परवलिया सड़क (Parwaliya Sadak) थाना पुलिस के अनुसार मृतक शाहरूख खान (Shahrukh Khan) पिता अब्दुल हकीब खान उम्र 15 साल था। वह निशातपुरा स्थित नवाब कॉलोनी (Nawab Colony) में रहता था। घटना वाले दिन भाई सलमान खान उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले गया था। सड़क दुर्घटना ग्राम मुबारकपुर के पास अमन अस्पताल (Aman Hospital) के नजदीक हुई थी। मौत की सूचना हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर गौरव गुप्ता (Dr Gaurav Gupta) ने पुलिस को दी थी। जिस पर परवलिया सड़क पुलिस मर्ग 14/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। घटना के वक्त उसके पीछे अमन शेख (Aman Shaikh) पिता मोहम्मद अबरार शेख और सलमान मंसूरी पिता मोहम्मद हमीम उर 19 साल थे।

पुलिस जांच के दौरान यह बात आई सामने

सलमान मंसूरी (Salman Mansoori) करोद स्थित नवाब कॉलोनी तो अमन शेख गौतम नगर के न्यू आरिफ नगर में रहता है। सड़क दुर्घटना 21 मई की शाम लगभग छ​ह बजे हुइ थी। जख्मी के साथ मौजूद दोस्तों ने बताया कि वह बैटरी आटो एमपी—04—आरबी—7604 पर सवार था। उस आटो में दो—तीन अन्य सवारी भी बैठी थी। जांच में पता चला कि हादसा समृद्धि अस्पताल (Samriddhi Hospital) के नजदीक हुआ था। उसे अमन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शाहरूख खान की 22 मई को मौत हुई थी। पुलिस ने अब जांच पूरी करने के बाद 86/23 धारा 304—ए लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारकर मौत होने का प्रकरण दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News: यौन हिंसा से जुड़े आरोपियों के खिलाफ मुहिम 
Don`t copy text!