दुकान मालिक और किराएदार के बीच चल रहे विवाद के दौरान बीच—बचाव करने में गई थी जान, पांच आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। मालिक और किराएदार के बीच चल रहे विवाद (Bhopal Beaten)के दौरान बीच—बचाव करने पर हुई एक वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या (Bhopal Attempt To Murder) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी अभी होना बाकी है। पुलिस ने यह एफआईआर मरने वाले वृद्ध के भाई की शिकायत पर दर्ज की है। इधर, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
ऐसे तय हुआ मामला
बैराागढ़ थाना पुलिस ने बताया कि हत्या का यह मामला सोमवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे का है। यहां प्रकाश मनवानी (Prakash Ma wanwani Murder Case) का राजू उर्फ राजकुमार मूलानी से विवाद चल रहा था। प्रकाश मनवानी की दुकान थी जो राजकुमार ने किराए पर ली थी। उसको खाली करने को लेकर दोनों के बीच विवाद कोर्ट में भी लंबित है। इस दौरान राजकुमार, उसकी मां रत्ना मूलानी, उसकी बहन नीतू मनवानी दुकान पर बोर्ड लगा रहे थे। इस बोर्ड लगाने को लेकर फिर विवाद प्रकाश मनवानी से शुरु हो गया। तीनों आरोपी प्रकाश मनवानी को पीटने लगे। जान बचाकर वे भागे तो नजदीक आटा चक्की के पास जाकर गिर गए।
बेरहमी से पीटा
प्रकाश मनवानी को पीटने में तीनों के अलावा बिज्जू उर्फ बृजनंदन, राजकुमार के नौकर कपिल मेघानी और हरीश उर्फ गगला भी साथ थे। नौकर बेल्ट से पीट रहे थे। जबकि रत्ना फर्शी लेकर मारने दौड़ी थी। जबकि नीतू मनवानी के हाथ में फावड़े का बैत था। इसी पिटाई को रोकने वहां प्रकाश दीनानी आ गए। मारपीट में उन्हें भी चोट आई और वे गिर गए थे। उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रकाश दीनानी को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में थे भर्ती
पुलिस ने पांच आरोपी राजू उर्फ राजकुमार मूलानी, उसकी मां रत्ना मूलानी, बिज्जू उर्फ बृजनंदन, नौकर कपिल मेघानी और हरीश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी नीतू मनवानी अभी फरार है। यह सभी आरोपी कृष्णानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए थे। पीएम रिपोर्ट में प्रकाश दीनानी उम्र 60 साल की मौत चोट से होना प्रमाणित पाया गया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।