Bhopal Murder Case: पुलिस इंतजामों की कलई खोलती यह एफआईआर

Share

जुआ खेलने के बाद दो पक्षों में हुए खूनी बलवे में जख्मी अधेड़ व्यक्ति की मौत

Bhopal Manohar Bagul Murder Case
मृतक मनोहर बागुल

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पुलिस इंतजामों की कलई खोलता यह मामला (Bhopal Manohar Bagul Murder Case) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। भोपाल पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष होते हुए बलवे का काउंटर मामला दर्ज किया था। दोनों पक्षों के बीच जुआ खेलने (Bhopal Juaari Khelte Main Hare) के बाद जमकर संघर्ष हुआ था। इस संघर्ष में पुलिस ने अपनी कमजोरी की एक बात जरुर छुपा ली है। पुलिस के अफसर किरकिरी होने से बचने के लिए खामोश है। खबर है कि जब जुआ चल रहा था तब पुलिस को मुखबिरी (Bhopal Kamla Nagar Thane Ka Mamla) हुई थी। इसी मुखबरी के बाद यह बलवा सूचना देने को लेकर हुआ था।

जानकारी के अनुसार बलवे का यह मामला 27 मई की रात 11 बजे का है। जुआ सुदामा नगर (Bhopal Sudama Nagar Ki Ghatna) इलाके में चल रहा था। जिसकी खबर पुलिस को भी दी गई थी। यहां पुलिस ने दबिश भी दी थी। लेकिन, जुए का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। तभी एक पक्ष यह बोलकर आक्रोशित हो गया था कि हारने के कारण पुलिस को मुखबिरी हुई है। इस कारण जुए की रकम जीतने (Juye Main Rakam Hari)  वाले को नहीं मिल सकी। हालांकि पुलिस के अफसर इन आरोपों से इनकार करते हुए अपना ही पक्ष सामने रख रहे हैं। पुलिस अफसरों का दावा है कि दोनों पक्षों के बीच बलवा हुआ था। इस मामले में मुकुंदा बाबूल (Mukunda Bagul) पिता स्वर्गीय हीरालाल उम्र 42 साल और राजू मोरे (Raju More) पिता पंडित मोरे उम्र 50 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: मां की साड़ी से फंदा लगाकर इकलौती बेटी ने जान दी
हत्या की धारा बढ़ाई

हमले में मुकुंदा पाल के मामा मनोहर बागुल और उसका भांजा आलोक गंभीर रुप से जख्मी थे। मुकुंदा पाल जख्मी आलोक का चाचा भी है। मनोहर बागुल (Manohar Bagul Murder Case) का शारदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां इलाज के दौरान 29 मई को मनोहर बागुल (Manohar Bagul Ki Hatya) ने दम तोड़ दिया। मनोहर पीएचई विभाग में हेल्पर का काम करता था। पुलिस ने इस बलवे के मामले में आरोपी विशाल मोरे, विनय, सन्नी, राहुल पोली, रोहित गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है। मनोहर की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ा दी है। पुलिस ने शव पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

अपील

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दहेज लोभियों ने रिश्तों को ऐसा करके कर दिया शर्मसार
Don`t copy text!