Bhopal News: जेल से छूटकर एक महीने बाद ही फिर की चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: पहले मकान में घुसा उसके बाद नगर निगम के वार्ड कार्यालय को बनाया निशाना, साथी भी गिरफ्तार

Bhopal News
हनुमानगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। नगर निगम वार्ड कार्यालय में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को बेनकाब कर दिया है। जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया वह एक महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज इलाके में हुई थी। इस धरपकड़ मामले में थाने में तैनात एएसआई सत्येन्द्र चैबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सह आरोपी हुए गिरफ्तार

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में 13 सितंबर को वार्ड प्रभारी कपिल गौतम (Kapil Gautam) ने प्रकरण 637/22 दर्ज कराया था। घटना 12-13 सितंबर की रात को अंजाम दी गई थी। चोर का सुराग सीसीटीव्ही फुटेज की जांच से मिला था। आरोपी इस्तयाक उर्फ वसीम पिता सिद्क उर्फ नवेद उम्र. 31 साल है। वह रैन बसेरा लक्ष्मी टाकीज इलाके में रहता है। इश्तयाक उर्फ वसीम (Ishtyaq@Waseem) इससे पहले मीना समाज भवन में वारदात कर चुका था। इस वारदात में उसका साथ सुधीर दमदौरिया (Sudhir Damdauriya) पिता थामस दमदौरिया उम्र. 52 साल ने दिया। वह चंदन कुटी इब्राहिमगंज में रहता है। तीसरा आरोपी फुजैल अहमद उर्फ राजा (fuzail Ahemad@Raja) पिता स्वर्गीय शकील अहमद उम्र. 63 साल है। वह सिलावटपुरा बोर बन स्कूल के पीछे जहांगीराबाद में रहता है। इसके अलावा इमरान प्यारे मियाँ (Imran Pyare Miya) उम्र. 28 साल निवासी.  दुलीचंद का बाग से चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपी इश्तयाक दिन के रेकी कर सूनसान स्थानों पर ताला तोडकर नकबजनी की घटना को अंजाम देता है। अपने साथियो की मदद से चोरी सामान बेचने का काम करता है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: क्रिकेट खेलते वक्त आरआई दीपक पाटील को आया हार्ट अटैक
Don`t copy text!