Bhopal Crime: सफाई कर्मचारी अफसर के सामने भिड़े

Share

काम को लेकर एक—दूसरे की शिकायत पर शुरु हुआ था विवाद

Bhopal  Nagar Nigam Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) सफाई कर्मचारी के दो परिवार आपस में भिड़ गए। एक परिवार ने निगम के अफसर से दूसरे व्यक्ति की शिकायत कर दी थी। इस बात पर दोनों के बीच निगम अफसर (Bhopal Nagar-Nigam Main Marpit Mamla) के सामने बहस शुरु हुई थी। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। हमले में चाकू का भी इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

घटना ऐशबाग थाना क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित नगर निगम (Nagar Nigam Main Chari Mara) कार्यालय के सामने की है। पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि सुरेश नाहर (Suresh Nagar) पिता मदन सिंह नाहर उम्र 45 साल ने आरोपी अनिकेश भैरवे (Anikesh Bherwe) के खिलाफ धारा 294/323/324/506 (गाली—गलौज, मारपीट, धारदार हथियार से हमला और जान से मारने की धमकी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अनिकेश भैरवे (Anikesh Bherve Ne Chaku Mara) ने चाकू निकालकर सुरेश नाहर के रिश्तेदार एक्का को मारकर लहुलूहान कर दिया। एक्का को चाकू का वार आंख के नजदीक लगा है। उसको मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
मामले की जांच कर रहे एएसआई लाल बहादुर मिश्रा (ASI Lal Bahadur Mishra) ने बताया कि सुरेश नाहर आचार्य नरेन्द्र देव नगर का रहने वाला है।
उसके साथ पत्नी सीमा भी सफाई का काम करती है। सीमा बीमार थी इसलिए उसके बदले में सुरेश ने अपने रिश्तेदार एक्का को लेकर गया था। सुरेश ने कुछ दिन पहले निगम के अफसरों से शिकायत की थी। सुरेश का कहना था कि अनिकेश भैरवे काम से ज्यादा सुपरवाइजरी करता है। जबकि यह काम उसका नहीं है। इस शिकायत के बाद निगम के अफसर ने उसको फटकारा था। इसी बात पर आवेश में आकर वह सुरेश से भिड़ गया। जब दोनों में हाथापाई हो रही थी तो एक्का बीच—बचाव करने आया था।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अवधपुरी में जल संकट, सुझाव देने पर अध्यक्ष को पीटा
Don`t copy text!