Bhopal Molestation Case: जन्मदिन की पार्टी में बहक गया ननदोई

Share

पुलिस ने ननदोई समेत तीन लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया

Bhopal Molestation
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) भतीजे के जन्मदिन मेें युवती से उसके ही ननदोई ने अश्लील हरकत कर दी। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। आरोपी उसके साथ छेड़खानी (Bhopal Molestation Case) कर रहा था। युवती ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसके अन्य दो दोस्तों के साथ मारपीट की थी। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: खंडहर में छिपा मौत का राज

बैरागढ़ थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 25 साल की युवती से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि वह स्टेशन रोड़ बैरागढ़ में रहती है। घटना वाले दिन उसके भाई के बेटे का जन्मदिन था। उसमें शामिल होने के लिए वह उसके पति के साथ राजेंद्र नगर गई थी। उस कार्यक्रम में काफी लोग आए थे। अचानक उसका ननदोई बड़ी बहन के साथ पुरानी बातों को लेकर विवाद कर रहा था। सबके सामने विवाद करने से युवती ने मना किया तो वह उल्टा उसके साथ ही हाथ पकड़कर अश्लील हरकते करने लगा था। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज की।

 

यह सुनकर युवती का पति भी मौके पर पहुंच गया था। जिसे देखते ही आरोपी उसे भी गालियां देने लगा था। विवाद इतना बड़ा की आरोपी की तरफ से ममता और उसका दोस्त जीजा नाम का व्यक्ति वहां पर आ गए थे। यह तीनों ने युवती और उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। वहां के लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया था। उसके बाद युवती ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बैरागढ़ पुलिस ने आरोपी ननदोई, ममता और जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Stolen News: महिला डॉक्टर की कार का कॉच तोड़ा

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!