Bhopal Suicide Case : तनाव को वजह मान रही पुलिस, करंट से झुलसकर बालक की मौत
भोपाल। शादी के छह महीने बाद एक युवक ने फांसी (Bhopal Suicide Case) लगा ली। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह तनाव में चल रहा था। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इधर, एक अन्य घटना में करंट से झुलसकर बालक (Bhopal Electric Shocked Death Case) की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
लॉक डाउन में बंद हो गया था काम
कमला नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना शनिवार सुबह पुलिस को मिली थी। यहां नेहरु नगर निवासी सुनील पाल 24 साल का शव फंदे पर लटके (Bhopal Hanging Case) हुआ मिला था। वह निजी काम करता था। सुनील पाल (Sunil Pal Suicide Case) की छह महीने पहले शादी हुई थी। शादी के बाद वह जिम्मेदारियों को लेकर तनाव में रहता था। इसी बीच लॉक डाउन होने से काम भी बंद हो गया था। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। जिसके बाद पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करेगी।
मैनेजर के बेटे की मौत
इधर, अशोका गार्डन स्थित नव बहार कॉलोनी निवासी रशीद खान (Rashid Khan) के नौ साल के बेटे फजल की करंट से झुलसकर मौत हो गई। घटना के वक्त फजल (Fazal Khan Electric Shocked) पतंग उड़ा रहा था। रशीद होटल में मैनेजर हैं और वह बेटे को अपने साथ होटल ले गए थे। घटना के वक्त रशीद अपने काम में व्यस्त थे। फजल उन्हें होटल की तीसरी मंजिल में बेसुध हालत में मिला था। जहां से उसको हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था। पुलिस का कहना है कि लापरवाही को लेकर अभी जांच की जा रही है। इसमें होटल मालिक के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।