मोबाइल की किश्त चुकाने लूट की वारदात की

Share
भोपाल। अवधपुरी थाना इलाके में महिला के गले से मंगलसूत्र लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पैदल जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र लूट
लिया था। युवती के लूट की वारदात को अंजाम देने का यह पहला मामला राजधानी में सामने आया है। इससे पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर
दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व कपड़ों के आधार पर युवती की पहचान कर उसे साथियों समेत गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने मंगलसूत्र खरीदने वाले
सुनार को भी धर दबोचा। पुलिस ने सुनार के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है।

एडीशनल एसपी दिनेश कुमार कौशल ने बताया कि 29 दिसंबर 2018 की शाम को टैगौर नगर निवासी शारदा ठाकुर के गले से स्कूटी सवार युवती मंगलसूत्र झपट
ले गई थी। उसके साथ दो साथी भी सवार थे , वह पीछे बैठी हुई थी। पुलिस ने महिला कि शिकायत पर लूट का प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस
ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो एक जगह स्कूटी सवार दो युवक व एक युवती कैद हो गए थे। पुलिस ने महिला की मदद से उनकी पहचान करवाई। इसके बाद पुलिस फुटेज में कैद युवती व युवक के हुलिए और कपड़ों के आधार पर उनकी तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने उनकी तलाश में मुखबिर भी लगाए थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी थी, जिसकी सूचना के आधार पर संदेहियों के घरों पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो वह पहले कुछ नहीं बता रहे थे, लेकिन जब महिला पुलिस की मदद से युवती
से पूछताछ की तो उसने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए पूरा खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भूख—प्यास से वयोवृद्ध महिला की मौत 

ऐसे रची लूट की योजना

लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी पहचान बीडीए कालोनी निवासी 19 वर्षीय सत्यम उर्फ भय्यू पिता विनोद, अविनाश नगर निवासी 19 वर्षीय मुस्कान पिता वीरू लाेहिया व ऋर्षीपुरम निवासी 20 वर्षीय साेनू उर्फ
अभिषेक पिता महेश के रूप में बताई है। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह छात्र हैं, वहीं युवती ने खुलासा किया है कि वह दसवीं की छात्रा है। उसने कुछ दिनों पहले एक दोस्त से मोबाइल लिया था, उसे 10 हजार रुपए
देना थे। लेकिन, उसका मोबाइल भी गुम गया था और वह रुपए नहीं दे पा रही थी। इसी से उसने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने की योजना बनाई। इसके बाद मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया। बाद में तीनों ने मिलकर मंगलसूत्र बावड़िया कलां निवासी सुनार रतनलाल पिता बटनलाल को बेच दिया था। पुलिस ने रतनलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की वारदात के समय पहने हुए कपड़े व मंगलसूत्र बरामद कर लिया है।

Don`t copy text!