MP Lokayukt Trap: रिश्वत लेते नगर निगम के दो बाबू गिरफ्तार

Share

दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामले दर्ज

गिरफ्तार आरोपी शमीम उद्दीन और मनोज जैन

भोपाल। भोपाल नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) में तैनात दो बाबू को भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत (Bhopal Lokayukt Police Trap) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। एक मामले में आरोपी पैसा भुगतान के लिए पैसा मांग रहा था। जबकि दूसरे मामले में बाबू सरकार की तरफ से जारी फंड को रिलीज कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।

लोकायुक्त पुलिस अधिकारी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि ईदगाह हिल्स निवासी सुनील सराठे (Sunil Sarathe) ने इस बात की शिकायत की थी। उसने पुलिस को बताया था कि उनके वार्ड में कामिनी का परिवार रहता है। उसके परिवार में बेटे का निधन हो गया था। जिसके लिए सरकार मजदूरी कार्ड के आधार पर दो लाख 60 हजार रुपए की निधि जारी की थी। यह निधि नगर निगम को देना थी। इसको जारी करने के बदले में वार्ड 10 में बाबू मनोज जैन (Manoj Jain) 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने उसको 5 हजार रुपए की रिश्वत (Bhopal Bribe Case) लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
इसी तरह जानकारी देते हुए निरीक्षक मनोज पटवा (Manoj Patwa) ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि जहांगीराबाद स्थित बरखेड़ी इलाके में रहने वाले शेख रिजवान ने शिकायत की थी। शेख रिजवान के पिता का देहांत हो चुका है। पिता नगर निगम में नौकरी करते थे। इस दौरान उनकी बकाया सैलरी और कुछ भत्ते अटके हुए थे। जिसको रिलीज कराने के लिए वह माता मंदिर स्थित नगर निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। यहां तैनात सहायक ग्रेड—3 शमीम उद्दीन (Shamim Uddin) ने उनसे तीन हजार रुपए की रिश्वत इस काम के बदले में मांगी थी। इसकी बकायदा रिकॉर्डिंग भी की गई थी। परिवार शमीम को एक हजार रुपए पहले दे चुका था। लेकिन, वह दो हजार बिना दिए काम नहीं करने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने बुधवार शाम 5 बजे उसको कार्यालय में ही रिश्वत (Bhopal Bribe Case) लेते हुए दबोच लिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कार—बाइक आपस में टकराई, जानलेवा हमला किया

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!