Bhopal Cheating News: शातिर जालसाज ने एक्सिस बैंक में खाता खुलवाकर पीड़ित के साथ किया फर्जीवाड़ा
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal Cheating News) पिपलानी इलाके से मिल रही है। यहां 22 लाख रुपए का लोन दिलाने का झांसा देकर सवा पांच लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के आरोपी का पुलिस को सुराग मिल गया है। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम रवाना है।
आरोपी का मिला सुराग
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 12 अगस्त की रात साढ़े आठ बजे धारा 420/406 (जालसाजी और गबन) का केस दर्ज किया गया है। घटना यूनियन बैंक के पास 3 जून को हुई थी। शिकायत बिलखिरिया स्थित बावड़ियाखुर्द गांव आनंद नगर निवासी संजय गूर्जर पिता बलराम गूर्जर उम्र 21 साल ने दर्ज कराई है। इस मामले का आरोपी सोनू गुर्जर (Sonu Gurjar) उर्फ सुनील धानक है। आरोपी ने डेयरी के लिए लोन दिलाने के नाम पर सवा पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी एसआई आरएन चौहान (SI RN Chouhan) ने बताया कि आरोपी सुनील धानक ने 22 लाख रुपए का लोन करा देगा। इसमें 11 लाख रुपए की उसकी सब्सिडी भी दिला देगा। आरोपी ने अवधपुरी स्थित एक्सिस बैंक में बंद खाता खुलवाया था। खाता खोलने के बाद एटीएम उसने अपने पास रख लिए थे। सुनील धानक (Sunil Dhanak) के खाते में पहले से ही पांच लाख रुपए थे जो आरोपी ने निकाल लिए। यह रकम उसने दो किस्त में जमा की थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।